newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, बताया कोवैक्सीन, कोविशील्ड का दूसरा टीका लेने के बाद कितने लोग हुए पॉजिटिव

Corona Vaccine: PTI के मुताबिक केंद्र सरकार ने कहा है कि कोवैक्सीन का दूसरी टीका लगवाने के बाद 0.04 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 0.03 फीसद है।

नई दिल्ली। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर ताजा हालात की जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना के मामले पिछले साल की लहर से अधिक प्रभावी हैं। आज की ताजा हालात ऐसे हैं, कि देश के 146 जिले ऐसे हैं जो सरकार के लिए चिंता का विषय हैं। इन 146 जिलों में कोविड पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देखा जा रहा है। फिलहाल अभी जो सक्रिय मामले हैं, वो पिछले साल के एक्टिव के मुकाबले दो गुने हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, देश के 740 जिलों में से 146 जिलों में 15 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं और यही इस समय सरकार के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि, 274 जिलों में से 5 से 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है, 308 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है।

corona vaccine

PTI के मुताबिक केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन का दूसरी टीका लेने के बाद देश में 0.04 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि वहीं कोविशील्ड की दूसरी डोज के बाद जो लोग पॉजिटिव पाए गए उनकी की संख्या 0.03 फीसदी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैं।

Covaxin

जानकारी सामने आई है कि, कोवैक्सीन को देश में 1.1 करोड़ लोगों ने लिया है, जिसमे पहली डोज लेने के बाद 4208 और दूसरी डोज लेने के बाद 695 लोग दोबारा पॉजिटिव हुए। वहीं 11.6 करोड़ लोगों को कोविशील्ड दिया गया। जिसकी पहली डोज लेने के बाद 17145 और दूसरी डोज लेने के बाद 5014 लोग पॉजिटिव हुए।

Corona Testing

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, “देश में हम कोरोना वायरस की दूसरी बड़ी लहर का सामना कर रहे हैं। पिछले साल पहली लहर देखी गई थी, उस दौरान सर्वाधिक 94 हजार मामले आते थे। लेकिन अब मामले दो लाख से अधिक आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबकी कोशिश है कि इस संकट से बाहर निकला जाय। जिस तरह से हमने पहली लहर में खुद को बाहर निकाला था। हालांकि भूषण ने राहत की खबर देते हुए कहा कि इस लहर एक आशा कि एक किरण दिखाई दे रही है कि मृत्यु दर में कमी आ रही है। 5 राज्य ऐसे हैं, जहां 1 लाख से ज्यादा केस हैं।