newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैसे लड़ें कोरोना से जंग LinkedIn पर विचार साझा कर पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया

पीएम मोदी ने लिंक्ड इन पर लिखा, ‘इस सदी के तीसरे दशक में यह एक टॉपसी-टरवी शुरू हुआ है। COVID-19 अपने साथ कई व्यवधान लाया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बीच लिंक्ड इन पर विचार साझा किए है। पीएम मोदी ने विचार साझा करते हुए देश की जनता की सराहना भी की है तो वहीं उन्होंने इस हालात से पैदा हुए नए वर्क कल्चर से कुछ सीखने को भी कहा है।

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए जो लिखा है उसे यहां क्लिक कर पढ़ें 

पीएम मोदी ने लिंक्ड इन पर लिखा, ‘इस सदी के तीसरे दशक में यह एक टॉपसी-टरवी शुरू हुआ है। COVID-19 अपने साथ कई व्यवधान लाया है। कोरोना वायरस ने प्रोफेशनल लाइफ पूरी तरह से बदल दी है। हमारा घर ही हमारा ऑफिस है। इंटरनेट हमारा नया मीटिंग रूम है। कुछ समय के लिए ऑफिस के सहयोगियों के साथ ब्रेक लेना इतिहास बन गया है।’

Narendra Modi

मैं भी इन बदलावों से सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश कर रहा हूं, मेरी मंत्रियों के साथ ज्यादातर बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती है।


प्रधानमंत्री ने विचार साझा करते हुए लिखा कि इस सब के बीच विभिन्न हितधारकों से जमीनी स्तर की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए, समाज के कई वर्गों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए बैठकें हुई हैं। गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसायटी और कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजेशन के साथ जुड़े लोगों के साथ भी इसी तकनीक के जरिए व्यापक चर्चा हुई। इसी तकनीक के जरिए रेडियो जॉकी के साथ भी बातचीत हुई।pm modi varanasi talk

इस सब से अलग फिर भी मैं लगातार फोन के जरिए भी लोगों से संपर्क साधता रहता हूं और उनसे मेरी बातचीत जारी रहती है ताकि में स्थितियों को बेहतर तरीके से समझ सकूं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए जो लिखा है उसे यहां क्लिक कर पढ़ें 

PM modi

इस लॉकडाउन के दौरान एक से एक रचनात्मकता देखने को मिल रही है। लोग कैसे इन माध्यमों से जुड़कर इन दिनों अपना काम जारी रखे हुए हैं सच में बेहतरीन है। हमारे फ़िल्मी सितारों द्वारा कुछ रचनात्मक वीडियो बनाकर लोगों को घर में रहने का संदेश दिया जा रहा है जो अपने आप में शानदार पहल है। हमारे गायकों ने एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया। शतरंज के खिलाड़ियों ने डिजिटल रूप से शतरंज खेला और इसके माध्यम से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया। मैं इन सभी बातों का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। यह काफी रचनात्मक पहल है!