newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘लाल सिंह चड्ढा’ का सपोर्ट करने वाले ऋतिक रोशन ने उड़ाया ‘हिंदू धर्म’ का मजाक, तो भड़के महाकाल मंदिर के पुजारी, दे दी ऐसी वार्निंग

पुजारियों ने ऋतिक रोशन और कम्पनी से माफ़ी मांगने की मांग की है। कलेक्टर ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है जिसकी जांच करवा रहे हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी भक्त और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासन सहित पण्डे पुजारी में ऋतिक रोशन के विज्ञापन को लेकर आक्रोश है और जोमैटो कम्पनी को नोटिस भेजने की बात कर रहे है, तो वहीं ऋतिक रोशन से माफी मांगने की बात भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर ऋतिक रोशन का विज्ञापन सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें रितिक रोशन कह रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगवा ली। उज्जैन महाकाल मंदिर के नाम पर शोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के आने वाले विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है। ऑन लाइन फ़ूड डिलेवर करने वाली जोमेटो कम्पनी के लिए फिल्म अभीनेता ऋतिक रोशन विज्ञापन में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाली का मन किया तो मैने उज्जैन के महाकाल से मंगवा लिया। वीडियो शोशल मीडिया पर आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन के इस विज्ञापन पर विरोध दर्ज करवाया है। पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पुरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलेवर नहीं की जाती है। और सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे है।

ऋतिक रोशन, महाकाल, Zomato

पुजारियों ने ऋतिक रोशन और कम्पनी से माफ़ी मांगने की मांग की है। कलेक्टर ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है जिसकी जांच करवा रहे हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी भक्त और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासन सहित पण्डे पुजारी में ऋतिक रोशन के विज्ञापन को लेकर आक्रोश है और जोमैटो कम्पनी को नोटिस भेजने की बात कर रहे है, तो वहीं ऋतिक रोशन से माफी मांगने की बात भी कर रहे हैं। फ़ूड डिलेवर करने वाली कम्पनी जोमेटो ने फिल्म अभीनेता ऋतिक रोशन का एक एड सोशल मीडिया पर चल रहा है। एड में ऋतिक रोशन ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाली का मन किया तो मैने उज्जैन महाकाल से मंगवा लिया । जोमैटो का एड शोशल मीडिया पर आने के बाद अब महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा की कम्पनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है। जबकि महाकाल मंदिर से कोई भी खाने की थाली कहीं भी डिलेवर नहीं की जाती है। ऋतिक रोशन और जोमैटो कम्पनी माफी मांगे। जब कि महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्य क्षेत्र चलता है।

उज्जैन महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र में रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। और मंदिर समिति की और से श्रद्धालुओं को भोजन व्यवस्था निशुल्क रहती है। श्रद्धालू सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकता है। लेकिन भोजन प्रसादी की थाली अपने घर पर ऑर्डर कर मंगवा नहीं सकता है। उज्जैन महाकाल मंदिर के महेश पुजारी का आरोप है कि उज्जैन महाकाल के पुजारी ने कहा कि जो कम्पनी देश के ग्राहकों को वेज और नॉन वेज ऑनलाइन डिलेवरी करती है उन लोगो को तत्काल महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। अन्यथा पुजारी संघ की और पुलिस में शिकायत दर्ज की जायेगी। जोमेटो कम्पनी ने हिन्दू भावना को ठेस पहुंचाई है। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कम्पनी ने माफ़ी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे। महाकाल मंदिर अध्यक्ष ने बताया की। उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने भी विज्ञापन को तथ्य हिन और भ्रामक बताया उन्होंने कहा की महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है ,यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्यवाही करेंगे।