newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: हयात रीजेंसी ने बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ को सैलरी देने के नहीं है पैसे

Hyatt Regency: सोमवार को एक बयान में हयात रीजेंसी होटल के जनरल मैनेजर हरदीप मारवा ने कहा कि एशियन होटल से पैसे नहीं आ रहे हैं, इसलिए हमें अपने कामकाज को अगले आदेश तक बंद करना पड़ेगा और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते देश के कई प्रतिष्ठानों पर इसका व्यापक असर पड़ा है। बता दें कि इस कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी भी जा चुकी है। ऐसे में अब खबर सामने आई है कि मुंबई के प्रसिद्ध फाइव स्टार होटलों में से एक हयात रीजेंसी ने अपने कामकाज जो अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है। होटल मैनेजमेंट की तरफ से वित्तीय चुनौतियों का हवाला दिया गया है। होटल के अधिकारियों का कहना है कि, मैनेंजमेंट के पास कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक स्थित इस होटल का मालिकाना एशियन होटल (वेस्ट) लिमिटेड के पास है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते होटल इंडस्ट्री पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। कई होटलों ने अपना व्यापार समेट कर बंद करने का फैसला किया।

Hotel Hayatt

सोमवार को एक बयान में हयात रीजेंसी होटल के जनरल मैनेजर हरदीप मारवा ने कहा कि एशियन होटल से पैसे नहीं आ रहे हैं, इसलिए हमें अपने कामकाज को अगले आदेश तक बंद करना पड़ेगा और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

वहीं हयात के उपाध्यक्ष और भारत में उसके प्रमुख सुंजय शर्मा ने PTI को जानकारी दी कि, “हयात रीजेंसी मुंबई का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड से होटल के परिचालन को जारी रखने के लिए जरूरी धन नहीं मिल रहा ऐसे में हयात रीजेंसी मुंबई के सभी कामकाज को अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है।’’

Hotel Hayatt

उन्होंने कहा कि, शर्मा ने कहा, “हमारे गेस्ट और सहयोगी हमारी प्राथमिकता हैं। हम होटल के मालिक के साथ बातचीत कर स्थिति का समाधान करने में लगे हुए हैं।”