newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन मेरा मन बीफ खाने का करता है’, कांग्रेस नेता का बयान

Karnataka: ‘जाहिर है कि वे अपने इस बयान से कई बड़े निशाने करना चाहते है, जो जिसमें उन्हें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल पाई है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं हिंदू हूं, मैं बीफ खाना चाहता हूं, लेकिन मैंने अभी तक नहीं खाया है। मैं क्या खाना चहता हूं, और क्या खाऊंगा यह तय करने वाले तुम कौन होते हो। उन्होंने कहा कि बीफ सिर्फ एक ही समुदाय के लोग नहीं खाते हैं, बल्कि ईसाइयों द्वारा भी बीफ खाया जाता है।

नई दिल्ली। चलिए, आज हम आपको कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलवाते हैं। वैसे तो सिद्धारमैया किसी ने किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर ही रहते हैं। अब इसी बीच वे एक बार फिर से अपने एक ऐसे ही अजीबोगरीब बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। कोई दो मत नहीं यह कहने में उनके इस बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। चलिए तो पहले ये जान लीजिए कि आखिर उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा है। तो आपको बतात चलें कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन मेरा मन बीफ खाने का कर रहा है। क्या मैं नहीं खा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीफ तो ईसाई भी खाते हैं।

सिद्धारमैया

जाहिर है कि वे अपने इस बयान से कई बड़े निशाने करना चाहते है, जो जिसमें उन्हें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल पाई है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं हिंदू हूं, मैं बीफ खाना चाहता हूं, लेकिन मैंने अभी तक नहीं खाया है। मैं क्या खाना चहता हूं, और क्या खाऊंगा यह तय करने वाले तुम कौन होते हो। उन्होंने कहा कि बीफ सिर्फ एक ही समुदाय के लोग नहीं खाते हैं, बल्कि ईसाइयों द्वारा भी बीफ खाया जाता है। बता दें कि उन्होंने एक मर्तबा ऐसा ही बयान विधानसभा में भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि तुम कौन होते हैं, तो मुझे बीफ खाने से रोकने वाले हैं, मैं तो खाऊंगा, यह मेरा संवैधानिक अधिकार है।

कर्नाटक में जनवरी 2020 में वध रोकथाम और संरक्षण अधिनियम कानून पारित किया गया था। इस अधिनियन में प्रावधान किया गया है कि किसी भी चौपाए जानवारों का व्यापार करना अवैध है। उपरोक्त कानून के मुताबिक, जो कोई भी से कानून का उल्लंघन करेगा, तो उसे 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपए तक का हर्जाना भरना होगा। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कर्नाटक में बीफ को लेकर राजनीति देखने को मिल चुकी है।


इस मसले को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का कहना रहा है कि बीफ खाना हमारा संवैधानिक अधिकार है, तो वहीं बीजेपी ने इसका हमेशा से ही विरोध किया है, लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीफ को लेकर बेहद ही अजीबोगरीब दिया है, जिसकी वजह से वे चर्चा में आ गए हैं। लेकिन अब उनका बयान आगे चलकर क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम