newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tauqeer Raza Openly Threatened The Government : हममें से एक प्रतिशत लोग भी बाहर आ गए तो…मौलाना तौकीर रजा ने सरकार को खुलेआम दी धमकी

Tauqeer Raza Openly Threatened The Government : तौकीर रजा ने कहा कि बजरंग दल एक आतंकवादी संगठन है, जो आतंक फैलाता है। आरएसएस पर उंगली उठाते हुए तौकीर बोले अगर मैंने गलत काम किया है, तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम तो अपने बच्चों को कंट्रोल में रखने का काम करते हैं। अगर हम जैसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और अगर हमारे बच्चे कंट्रोल से बाहर हो जाएं तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। हमारे नौजवान अगर उलमा के कंट्रोल से बाहर चले गए तो यह मुल्क के लिए बेहद घातक हो सकता है।

नई दिल्ली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सरकार को खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि हम चाहे 15 करोड़ हों, 20 करोड़ हों या 25 करोड़, हम नहीं जानते लेकिन हममें से एक प्रतिशत लोग भी बाहर आ गए तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। बीजेपी सरकार पर बुलडोजर की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रजा ने कहा कि हुकूमत हमारी खामोशी को हमारी बुज़दिली समझ रही है। हम यह बताना चाहते हैं कि हमने हमारे लोगों को रोक कर रखा है। हमने बहुत एहतियात रखी है और हम यह नहीं चाहते कि मुसलमान सड़कों पर आए। हमारे नौजवान अगर उलमा के कंट्रोल से बाहर चले गए तो यह मुल्क के लिए बेहद घातक हो सकता है। हमें सरकार को दिखाना है कि हम कमजोर नहीं हैं।

तौकीर रजा ने कहा कि अगर मैंने आरएसएस पर उंगली उठाकर कोई गलत काम किया है, तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बजरंग दल एक आतंकवादी संगठन है, जो आतंक फैलाता है। ये लोग राष्ट्र को नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे है। हमारी चिंता सिर्फ यह नहीं है कि वे मुसलमानों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि वो पूरे देश को नुकसान पहुँचा रहे हैं। रजा ने कहा कि हम तो अपने बच्चों को कंट्रोल में रखने का काम करते हैं। अगर हम जैसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए और अगर हमारे बच्चे हमारे कंट्रोल से बाहर हो जाएं तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।

दूसरी तरफ, यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने तौकीर रजा के बयान पर कहा कि आरएसएस समाज के विकास के लिए, एकजुटता के लिए काम कर रहा है। निश्चित तौर पर समाज आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है उसमें संघ का भी बहुत अहम योगदान है। कुछ लोग समाज को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं लेकिन लोग जानते हैं कौन व्यक्ति, किस नीयत के साथ, क्या कह रहा है।