newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vote Share Survey: आज लोकसभा चुनाव हुए तो क्या कांग्रेस बना सकेगी केंद्र में सरकार या एनडीए फिर मारेगा बाजी?, जानिए क्या कहता है सर्वे

लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं। करीब 1 साल का वक्त रह गया है। 2014 और 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष को आंधी में तिनके की तरह उड़ा दिया था। अब सबकी नजर इस पर है कि अगले लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी अपने बीते दो बार का परफॉर्मेंस दोहरा पाती है, या विपक्ष को इस बार ज्यादा सीटें हासिल हो सकती हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं। करीब 1 साल का वक्त रह गया है। 2014 और 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष को आंधी में तिनके की तरह उड़ा दिया था। अब सबकी नजर इस पर है कि अगले लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी अपने बीते दो बार का परफॉर्मेंस दोहरा पाती है, या विपक्ष को इस बार ज्यादा सीटें हासिल हो सकती हैं। अगर लोकप्रियता की बात करें, तो नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए अब भी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से बहुत ज्यादा आगे हैं, लेकिन सिर्फ लोकप्रियता से कुछ नहीं होता। सरकार बनाने के लिए वोट जुटाना सबसे जरूरी होता है। तो चलिए, देखते हैं कि आज अगर लोकसभा चुनाव होते हैं, तो बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों को क्या हासिल हो सकता है।

Rahul Gandhi pic

इंडिया टुडे ग्रुप और सी-वोटर के सर्वे के नतीजे कांग्रेस नीत यूपीए को उत्साहित कर सकते हैं, लेकिन फिर भी सत्ता हासिल करने में उन्हें लाले लगने के आसार भी दिख रहे हैं। सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक आज अगर चुनाव हों, तो यूपीए के वोट में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि, बीजेपी नीत एनडीए के वोट में 2 फीसदी बढ़त का अनुमान है। इस तरह एनडीए को 41, यूपीए को 30 और अन्य दलों को 27 फीसदी वोट मिल सकते हैं। विपक्ष के लिए ये आंकड़ा पिछले साल से ज्यादा है। फिर भी सत्ता हासिल करने के लिए उसे वोट शेयर में एनडीए के करीब आना होगा।

pm modi

सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक जनवरी 2021 में एनडीए के पक्ष में 43 फीसदी वोट शेयर था। यूपीए के पक्ष में उस वक्त 27 फीसदी वोटर दिख रहे थे। अगस्त 2021 में एनडीए का अनुमानित वोट शेयर गिरकर 40 फीसदी हुआ था। जबकि, यूपीए को 28 फीसदी वोटरों ने अपनी पसंद बताया था। पिछले साल यानी 2022 में बीजेपी नीत एनडीए को फिर 41 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा था। यूपीए को तब 28 फीसदी वोटर समर्थन दे रहे थे। अब यूपीए 28 फीसदी के इस आंकड़े से आगे बढ़ा है और एनडीए अगस्त 2022 जितने ही वोट शेयर पर अटका है। लोकसभा चुनाव हालांकि अगले साल हैं, लेकिन इस साल 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यूपीए को पटकनी देने के लिए एनडीए को भी पसीना बहाना पड़ सकता है।