newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Misa Bharti: ‘हमारी सरकार बनी तो पीएम मोदी जेल में होंगे’, लालू की बेटी मीसा ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार

Misa Bharti: मनेर में एक रैली में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि लोग उन पर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, लेकिन अगर इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिलता है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी तक के नेता जेल में होंगे।

नई दिल्ली। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के चुनावी मैदान में उतरने से यह एक बार फिर हॉट सीट बन गई है। एनडीए की ओर से बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मीसा भारती सक्रिय रूप से जन संपर्क अभियान में लगी हुई हैं। मनेर में एक चुनावी रैली के दौरान मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे बिहार में राजनीति गरमा गई है।

lalu yadav rabri devi misa bharti

मनेर में एक रैली में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि लोग उन पर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, लेकिन अगर इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिलता है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी तक के नेता जेल में होंगे। मीसा भारती के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है और बीजेपी ने लालू परिवार पर हमला बोल दिया है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और रामकृपाल यादव ने लालू परिवार पर निशाना साधा है।


बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग डरे हुए हैं वे बोल रहे हैं। ये वो लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे और अब हवेलियों में रहते हैं। उन्हें एक-एक चीज का हिसाब देना होगा और यह पता चल जाएगा कि चुनाव के बाद कौन जेल जाएगा, कौन जमानत पर होगा और उनका भविष्य क्या होगा। वे सरकारी क्वार्टर से मॉल और फार्महाउस तक कैसे पहुंचे? उन्हें इसका हिसाब देना होगा। तेजस्वी यादव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समय पर स्वास्थ्य विभाग की जांच कराएंगे और जिसकी भी गलती होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमने पीएचईडी विभाग में 1100 टेंडर रद्द कर दिये हैं और उन सभी की जांच भी करायी जायेगी।

BJP ने दी मीसा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया

पीएम मोदी पर राजद सांसद मीसा भारती के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “इस बयान से वह अपने पिता की ‘प्रतिज्ञा’ को हास्यास्पद बना रही हैं…”