newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, IMA ने PM मोदी को लिखा पत्र, देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई करने की मांग की

IMA in a letter to PM Narendra Modi: पीएम मोदी को लिखे पत्र में IMA ने कहा कि पतंजलि के मालिक रामदेव के टीकाकरण पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए। एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। उन पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

नई दिल्ली। एलोपैथी को लेकर दिए विवादित बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru baba Ramdev) इन विवादों में घिर गए है। इसी कड़ी में अब बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में IMA ने कहा कि पतंजलि के मालिक रामदेव के टीकाकरण पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए। एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। उन पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

बता दें कि रामदेव का एक वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव कथित रूप से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ बोलते दिख रहे है। इससे पहले रामदेव को IMA उत्तराखंड ने एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा। इस नोटिस में बाबा रामदेव से अपने विवादित बयान पर सफाई देने का वीडियो जारी करने और आईएमए से 15 दिन के अंदर लिखित माफी मांगने को कहा गया है, नहीं करने पर एक हजार करोड़ का मानहानि केस करने की धमकी दी गई है