newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Former Agniveers Will Get Reservation In UP And MP : यूपी और एमपी में पूर्व अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Former Agniveers Will Get Reservation In UP And MP : कारगिल दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया। इससे पहले उत्तराखंड और हरियाणा राज्य भी पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा कर चुके हैं।

नई दिल्ली। कारगिल दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पूर्व अग्निवीर के लिए नौकरी में आरक्षण देने की घोषणा की है। योगी ने ऐलान किया कि अग्निवीरों की सेना में सेवा समाप्त होने के बाद उन्हें यूपी पुलिस और पीएसी भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि किस नौकरी के लिए कितना आरक्षण मिलेगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। हाल ही में उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों ने भी पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का ऐलान किया था।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के मन में अति उत्साह है। 10 लाख अग्निवीर भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दलों के लिए स्वयं की राजनीति देश से बड़ी हो गई है। वे देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं। उनका काम ही है कि हर प्रगति वाले कार्य में टांग अड़ाना, अनावश्यक व्यवधान पैदा करना, लोगों को भड़काना, गुमराह करना। विरोधी दलों द्वारा लगातार ऐसे कृत्य किए जाते रहे हैं। अग्निवीर जैसे मुद्दे को लेकर भी विपक्ष ने देश की जनता को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया है। हमें प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के इस सेना रिफॉर्म्स के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय सशस्त्र बल और असम राइफल्स में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही कांस्टेबल और राइफल मैन के पद पर एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट में छूट की भी घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा की गई थी। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने भी पूर्व अग्निवीरों के लिए उम्र और शारीरिक दक्षता परीक्षण टेस्ट में छूट प्रदान करने का ऐलान पूर्व में किया जा चुका है।