newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी सरकार का बड़ा कदम, सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों को होगा फायदा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अफसरों के साथ एक बैठक में कहा कि भारत सरकार(central Government) की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सरकारी नौकरी पाने की मंशा रखने वालों को एक अच्छी खबर दी है। योगी सरकार ने मोदी सरकार की राह पर चलते हुए भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रीकृत एजेंसी बनाने का फैसला किया है। इससे परीक्षार्थियों को भी फायदा होगा। एजेंसी का काम सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए समय-समय परीक्षा करवाना होगा। ऐसा करने से विभिन्न विभागों पर परीक्षा कराने का भार कम हो जाएगा और लोगों का समय भी बचेगा।

Jee Exam

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अफसरों के साथ एक बैठक में कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए। भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित और समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए।

yogi

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कोरोना को लेकर भी कुछ बड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल टेस्टिंग को प्रभावी बनाया जाए।

सीएम ने कहा कि सभी दफ्तरों को समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए। साथ ही किसी भी विभाग में पत्रावलियां 7 दिन से ज्यादा समय तक लंबित न रहें। यदि किसी की लाइब्रेरी में तीन दिन से अधिक समय तक पत्रावली लंबित रहती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

CM Yogi Adityanath

यातायात के साधनों को लेकर योगी ने बसों के अंतर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने और सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसें चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ और कानपुर नगर में कोरोना नियंत्रण के उपायो को मजबूत करने का निर्देश दिया।