newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीज रखे जाएंगे होटलों में, इतना होगा किराया

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के एसिम्प्टोमैटिक यानी बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए सरकार ने एक नया फैसला लिया है। सरकार एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए खासकर जो मरीज अच्छी सुविधाओं के लिए पैसे देने को तैयार हैं, उनके लिए होटल की व्यवस्था करेगी ताकि उन्हें क्वारनटीन किया जा सके।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के एसिम्प्टोमैटिक यानी बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए सरकार ने एक नया फैसला लिया है। सरकार एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए खासकर जो मरीज अच्छी सुविधाओं के लिए पैसे देने को तैयार हैं, उनके लिए होटल की व्यवस्था करेगी ताकि उन्हें क्वारनटीन किया जा सके। क्योंकि सरकार का ममनना है कि बहुत लोग सरकारी अस्पतालों में नहीं जाने के भय से अपने संक्रमण को छुपा रहे हैं।

corona test india

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि बहुत लोग सरकारी अस्पतालों में नहीं जाने के भय से अपने संक्रमण को छुपा रहे हैं। इसलिए अब निश्चित दर पर होटलों में L1 स्तर के मरीज यानी जिनमें कोई कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उन्हें रखा जाएगा। होटल का किराया सरकार ने तय किया है। सरकार ने यह कहा है कि एक परिवार में 2 लोगों के लिए 1 दिन के कमरे का किराया दो हजार होगा, जबकि सिंगल ऑक्युपेंसी पर ये किराया डेढ़ हजार रुपये होगा।

hospital corona

साफ सफाई और स्वच्छता की जिम्मेदारी होटल की होगी और वे इसके लिए 500 रुपये चार्ज कर सकेंगे। सरकार के आदेश के मुताबिक, किसी भी सूरत में होटल का किराया दो हजार से ऊपर नहीं होगा। लेकिन खाने पीने का खर्च उसमें रह रहे मरीजों को खुद देना होगा। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती अस्पताल इन होटलों में करेगा। सभी जिलाधिकारियों को ऐसे होटलों को चिह्नित कर तुरंत L1 स्तर के मरीजों के लिए उपलब्ध कराने के आदेश दे दिए गए हैं।

corona logo

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा जैसी जगहों पर मरीजों की बड़ी संख्या देखी जा रही है। यह बात भी सामने आई कि लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं, जिस वजह से संक्रमण दर बढ़ती जा रही है। बहुत लोग अस्पताल जाने के डर से भी अपनी बीमारी छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ती जा रही है।