newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dainik Bhaskar raids: खबरों में ‘बदलाव के सुझाव’ वाले दावों पर Income Tax की प्रतिक्रिया, दिया बड़ा बयान

Dainik Bhaskar raids: आयकर विभाग ने ट्वीट किया,’मीडिया के कुछ वर्गों में आरोप लगाए गए हैं कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक खास प्रकाशन के कार्यालयों पर छापेमारी के दौरान खबरों में बदलाव के सुझाव दिए और संपादकीय निर्णय लिए। ये आरोप बिल्कुल झूठे हैं और विभाग स्पष्ट रूप से इसे सिरे से खारिज करता है। 

नई दिल्ली। गुरुवार को हिंदी अखबार दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा। दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई। इस बीच आयकर विभाग ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें  अधिकारियों ने दैनिक भास्कर मीडिया समूह के कई कार्यालयों पर छापेमारी के दौरान खबरों में ‘‘बदलाव के सुझाव’’ दिए। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से इन आरोपों पर जवाब दिया है।

Dainik Bhashkar

आयकर विभाग ने ट्वीट किया,’मीडिया के कुछ वर्गों में आरोप लगाए गए हैं कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक खास प्रकाशन के कार्यालयों पर छापेमारी के दौरान खबरों में बदलाव के सुझाव दिए और संपादकीय निर्णय लिए। ये आरोप बिल्कुल झूठे हैं और विभाग स्पष्ट रूप से इसे सिरे से खारिज करता है।

आयकर विभाग ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मीडिया को दिए साक्षात्कार के मुताबिक श्री ओम गौड़ लखनऊ से जुड़े हुए हैं। यह बताया जाता है कि प्रकाशन के लखनऊ कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी नहीं की। श्री ओम गौड़ से पूछताछ भी नहीं की गई। लगाए गए आरोप निराधार हैं और ये काफी प्रेरित हैं।’