newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग का एक्शन, भेजा नोटिस, सोनिया गांधी से भी मांगा जवाब

अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर आज संसद में सत्तापक्ष से लेकेर विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में दिए गए विवादित पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी अधीर रंजन के खिलाफ आगामी 3 अगस्त तक कार्रवाई करने की मांग की है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि सोनिया अधीर के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। हालांकि, संसद में सोनिया अधीर के पक्ष में बचाव की मुद्रा में नजर आईं। उनकी अधीर का पक्ष लेते हुए बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी से भी नोकझोंक हो गई। लेकिन, अब जिस तरह से केंद्रीय समेत विभिन्न राज्यों के महिला आयोगों ने अधीर को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। उसे देखते हुए अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में सोनिया को अधीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी ही होगी। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के संदर्भ में दिए गए विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर जैसे राज्यों के कमीशन शामिल हैं।

President Remark Row Adhir Ranjan Chaudhary Said He Will Apologize To The  President Droupadi Murmu For Calling Her Rashtrapatni ANN | Rashtrapatni  Remark: राष्ट्रपति को लेकर बयान पर अधीर रंजन चौधरी बोले, '

जानें पूरा माजरा

आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर आज संसद में सत्तापक्ष से लेकेर विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली है। खासकर स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने संसद का पारा गरमा दिया। ध्यान रहे कि जब ईरानी सोनिया गांधी अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही तो सोनिया ने भड़कते हुए कहा कि डांट टॉक टू मी।

राष्ट्रपति से मिलकर माफी मागूंगा, ऐसे माफी नहीं मागूंगा: अधीर रंजन चौधरी | Adhir  Ranjan Chowdhury Statement President Insult Issue - India Voice

सोनिया द्वारा इस तरह के बर्ताव पर ईरानी के साथ-साथ अन्य बीजेपी नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तो बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर थी। खैर, अब इन तमाम गतिविधियों के बीच यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आगामी दिनों में सोनिया अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम