newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान- हिंदू-मुस्लिम अलग नहीं, सभी भारतीयों का डीएनए एक जैसा

Mohan Bhagwat: पुस्तक के विमोचन के मौके पर मोहन भागवत ने कहा कि, “वोट की राजनीति में हम नहीं पड़ते। राष्ट्र में क्या होना चाहिए, इस बारे में हमारे कुछ विचार हैं।

नई दिल्ली। रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देश के हिंदु-मुसलमानों की एकता को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी बात फिर दोहराई कि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता एक तरह से भ्रामक है क्योंकि ये हिंदू-मुस्लिम अलग-अलग नहीं हैं। वे एक हैं, उनके द्वारा की जाने वाली पूजा के अलग-अलग तरीकों के चलते उनमें अंतर नहीं किया जा सकता है। अलग-अलग धर्म के बाद भी सभी भारतीयों का डीएनए एक जैसा है। बता दें कि मोहन भागवत ने यह बात गाज़ियाबाद में “दि मीटिंग्स ऑफ माइंड्स” नामक बुक की लॉन्चिंग के मौके पर कही। RSS प्रमुख ने कहा कि, यह सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40,000 वर्षों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं। भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है। हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं।

Mohan Bhagwat

वहीं पुस्तक के विमोचन के मौके पर मोहन भागवत ने कहा कि, “वोट की राजनीति में हम नहीं पड़ते। राष्ट्र में क्या होना चाहिए, इस बारे में हमारे कुछ विचार हैं। अब एक ताकत बनी है तो वो ठीक हो जाए, इतनी ताकत हम चुनाव में भी लगाते हैं। हम राष्ट्रहित के पक्षधर हैं।” उन्होंने कहा कि, “कुछ काम ऐसे हैं जो राजनीति नहीं कर सकती। राजनीति लोगों को एकजुट नहीं कर सकती। राजनीति लोगों को जोड़ने का हथियार नहीं बन सकती, बल्कि एकता को बिगाड़ने का हथियार बन सकती है।”

उन्होंने कहा कि, अगर कोई हिंदू कहता है कि यहां कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए, तो वह व्यक्ति हिंदू नहीं है। गाय एक पवित्र जानवर है लेकिन जो लोग दूसरों को मार रहे हैं वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं। कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ अपना काम करना चाहिए।

बता दें कि डीएनए को लेकर मोहन भागवत का ताजा बयान ऐसे समय आया है, जब देश में धर्मांतरण को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं और राजनीति तेज हो गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से धर्मांतरण की खबरें सामने आ रही हैं। इस रैकेट से जुड़े लोग आए दिन एटीएस को गिरफ्त में आ रहे हैं।