newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अखिलेश यादव के करीबियों पर लखनऊ से मैनपुरी तक घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, हंगामे की बीच भारी फोर्स तैनात

UP: आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर धाबा बोल दिया। अचानक हुई इस छापेमारी के बाद से ही दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है।

नई दिल्ली। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर धाबा बोल दिया। अचानक हुई इस छापेमारी के बाद से ही दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर छापेमारी की है। वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा से ज़िलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी धीरज राजभर का कहना है, “आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है।”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय का भी इसपर बयान सामने आया है। राजीव राय का कहना है कि ये इनकमटैक्स के लोग है हमारे हर जगहों पर छापेमारी कर रहे है। यहाँ तक कि मेरे बैंगलोर वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है। राजीव राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये राजनैतिक द्वेष की भावना से यह कार्रवाई कराई जा रही है लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नहीं हैं। हम लोगों की ऐसे ही मदद करेंगे।

मनोज यादव के घर पर भी छापा

आगरा के पंजाबी कॉलोनी निवासी राजकीय ठेकेदार मनोज यादव के घर पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीमें 12 गाड़ियों के काफिले के साथ यादव के घर पर पहुंची जिसके बाद पूरे घर को अंदर से बंद कर लिया गया है। इसके अलावा उनके घर के बाहर स्थानीय पुलिस का पहरा भी लगा हुआ है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की टीमें घर के अंदर चीजों की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि ये छापेमारी क्यों कि जा रही है इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। राजकीय ठेकेदार मनोज यादव सपा के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके घर के आस पास पहुंचे हैं, लेकिन किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया है।