newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM योगी का आदेश, अपनी बेटे-बेटी और बहू की भी संपत्ति बताए अफसर, नहीं तो फिर…

इस दिशा में मंत्रिगण किसी भी सरकारी काम में हस्तक्षेप न करें। बता दें कि इस संदर्भ में इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु सभी मंत्रियों को सोमवार और मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ही रहना होगा। इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी के निर्देश पर 18 मंत्रियों की अगुवाई में मंडल सदस्यों का गठन किया गया है।

नई दिल्ली। योगी राज में भ्रष्टाचारियों का जीना बेहाल हो चुका है। सीएम योगी का डंडा सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार चल रहा है। आलम यह है कि कल तक छाती चौड़ी कर चलने वाले भ्रष्चारी आज खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। सीएम योगी का साफ कहना है कि किसी भी भ्रष्टाचारियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी लड़ाई भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जारी रहेगी और संपत्तियों के मामले में पार्दशियता भी बरकरार रहेगी। अब इसी दिशा में सीएम योगी ने कदम उठाते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों समेत मंत्रियों को अपनी संपत्तियों के संदर्भ में ब्योरा पेश करने के लिए कहा है। सीएम योगी ने  साफ कहा है कि मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों की संपत्ति का ब्यौरा पेश करना होगा।

Before 2017, ration went to those who used to say 'abba jaan': UP CM Yogi |  Latest News India - Hindustan Times सीएम योगी के उपरोक्त कदम से यह साफ जाहिर होता है कि उन्होंने यह कदम लोकतंत्र की शुचिता को बरकरार रखने हेतु उठाया है। उन्होंने अपने इस कदम के संदर्भ में साफ कहा है कि किसी भी स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों की शुचिता अति आवश्यक है। इसी भावना के अनुरूप सभी माननीय मंत्रीगण शपथ लेने के अगले तीन माह की अवधि के भीतर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल संपत्ति को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने इस संदर्भ में आगे कहा कि सभी लोक सेवक भी अपनी संपत्तियों की सार्वजनिक घोषणा करें।

Expedite work under government schemes: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath to  officials- The New Indian Express

इस दिशा में मंत्रिगण किसी भी सरकारी काम में हस्तक्षेप न करें। बता दें कि इस संदर्भ में इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु सभी मंत्रियों को सोमवार और मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ही रहना होगा। इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी के निर्देश पर 18 मंत्रियों की अगुवाई में मंडल सदस्यों का गठन किया गया है। बहरहाल, सीएम योगी के रूख से यह साफ जाहिर होता है कि वे भ्रष्टाचारियों को कतई बख्शने के मूड में नहीं है।