newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार, अधिकारियों को गिनने में लगे दो घंटे

Karnataka: कर्नाटक में होने जा रहे चुनाव में उतर रहे निर्दलीय उम्मीदवार में एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार भी है जो जनता से चंदा इकट्ठा करके चुनाव में खड़ा हो रहा है। खास बात ये है कि इस निर्दलीय उम्मीदवार में चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपए की जो मनी डिपॉजिट की है वो एक-एक रुपए के सिक्के की है। ये निर्दलीय उम्मीदवार 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा था जिसके बाद अधिकारियों के इन सिक्कों को गिनने में पसीने छूट गए।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आती है, ठीक वैसे ही राजनीतिक दलों की तैयारियां और आपसी वार-पलटवार भी शुरू हो जाता है। अब अगले ही महीने कर्नाटक राज्य में चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस समेत राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इन राजनीतिक दलों के प्रत्याशी लाखों-करोड़ों का फंड लगाकर चुनावी मैदान में उतर रहें हैं। कर्नाटक में होने जा रहे चुनाव में उतर रहे निर्दलीय उम्मीदवार में एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार भी है जो जनता से चंदा इकट्ठा करके चुनाव में खड़ा हो रहा है। खास बात ये है कि इस निर्दलीय उम्मीदवार में चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपए की जो मनी डिपॉजिट की है वो एक-एक रुपए के सिक्के की है। ये निर्दलीय उम्मीदवार 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा था जिसके बाद अधिकारियों के इन सिक्कों को गिनने में पसीने छूट गए।

Karnataka

जिस निर्दलीय उम्मीदवार की हम बात कर रहे हैं वो यादगिरी जिले का है। ये उम्मीदवार अगले महीने 10 तारीख को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में खड़े होने के लिए अधिकारियों के पास 10 हजार रुपए लेकर पहुंचा था।  इस व्यक्ति ने जो पैसे (10 हजार रुपए) अधिकारियों को दिए वो एक-एक रुपए के सिक्के थे। ये सिक्के उम्मीदवार ने लोगों से जमा किए।

Karnataka Election Dates 2023 Live

जब उम्मीदवार इन सिक्कों को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा और उनकी मेज पर सिक्के रखें तो सभी के होश फाख्ता हो गए। अब इस मामले के सामने आने के बाद यादगिरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले इस निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं। बीते मंगलवार को ये उम्मीदवार अपने गले में बैनर लटका कर तहसीलदार कार्यालय पहुंचा था। निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा का कहना है कि उसने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पैदल यात्रा की है साथ ही मतदाताओं से सिक्के इकट्ठे किए।

Karnataka

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में एक चरण में चुनाव होने हैं। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 2 दिन बाद यानी 13 मई को इन वोट की गिनती का काम होगा। अब  देखना होगा कि इन आने वाले चुनावों में किसे जीत हासिल हो पाती है।