newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: एकजुट नहीं इंडिया गठबंधन, कमलनाथ ने राहुल के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, तो अमित मालवीय ने ऐसे दिखाया आईना

Congress: इसके साथ ही अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कमलनाथ अखिलेश के बीच रिश्ते में दरार आने के बाद नाविका को इंटरव्यू दे रहे हैं। अब जरा आप बीते दिनों अखिलेश और कमलनाथ के बीच हुए विवाद के प्रकरण को भी जान लीजिए।

नई दिल्ली। बीजेपी के आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर साझा की है, जिसे आधार बनाकर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, इस तस्वीर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ न्यूज एंकर नविका कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। कमलनाथ नाविका को हेलीकॉप्टर में इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसे मुद्दा बनाकर मालवीय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

amit malviya

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने कुछ न्यूज एंकरों की सूची जारी की थी। इस सूची में नाविका कुमार का नाम भी दर्ज था। बता दें कि इंडिया गठबंधन ने फैसला किया था कि इन न्यूज चैनलों के एंकरों को किसी भी प्रकार का इंटरव्यू या बाइट नहीं देना है, क्योंकि यह लोग जनता के बीच में जहां एक तरफ विपक्ष को लेकर नकारात्मक छवि गढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के पक्ष में प्रोपोगेंडा चला रहे हैं। ध्यान दें, इंडिया गठबंधन द्वारा जारी की गई इस सूची की बीजेपी ने आलोचना की थी और इसे अभिव्यक्ति की आजादी के विरोध में बताया था।

वहीं, अब जब कमलनाथ नाविका को इंटरव्यू देने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं, तो बीजेपी का इस पर निशाना साधना लाजिमी है, जिसे ध्यान में रखते हुए अमित मायवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि नविका कुमार राहुल गांधी की टीम द्वारा आई.एन.डी.आई गठबंधन की बहिष्कार सूची में हैं। लेकिन कमलनाथ एसपी को आड़े हाथों लेने के बाद उन्हें अपने हेलिकॉप्टर में उड़ा रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आदेश को रद्दी मानते हैं। इससे पहले नीतीश कुमार ने इस कदम को अस्वीकार कर दिया था।

Kamalnath

ध्यान दें कि अमित मायवीय ने अपने इस पोस्ट में मुख्य रूप से राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने राहुल का जिक्र कर कहा कि कमलनाथ उनके आदेशों को महज कागज का टुकड़ा मानते हैं, इसलिए नाविका कुमार को इंटरव्यू दे रहे हैं। यह एक प्रकार से राहुल गांधी के निर्देशों की अवहेलना है। बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने न्यूज एंकरों की सूची जारी की थी, जिन्हें इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किसी भी प्रकार का इंटरव्यू देने से साफ इनकार कर दिया था। इसके साथ ही अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कमलनाथ अखिलेश के बीच रिश्ते में दरार आने के बाद नाविका को इंटरव्यू दे रहे हैं। अब जरा आप बीते दिनों अखिलेश और कमलनाथ के बीच हुए विवाद के प्रकरण को भी जान लीजिए।

Akhilesh Yadav

दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा था कि हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि इंडिया गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय राजनीति को ध्यान में रखते हुए गठित किया गया है। खैर, अगर ऐसा रहा, तो उत्तर प्रदेश में हमारा रूख भी सख्त रहेगा। ध्यान दें, अखिलेश ने यह सख्त संकेत कांग्रेस को लेकर दिए थे। दरअसल, अखिलेश यादव ने कमलनाथ से मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श किया था, जिस पर बात नहीं बन पाने पर अखिलेश ने उक्त बयान दिया था। उधर, इस बारे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया था, तो उन्होंने दो टूक कह दिया का कि अजी छोड़िए…वखिलेश…. जिसे अब मुद्दा बनाकर अमित मालवीय ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।