newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India China Dispute : लद्दाख की ठंड में पस्त हुए चीनी सैनिक, सीना ताने खड़े हैं भारतीय जवान

India China Dispute : भारत चीन(India-China) की आदत को भांपते हुए साफ कर चुका है कि, चीन को पहले अपने सैनिकों को पीछे करना होगा। बता दें कि पैंगोंग(Pangong) से लेकर रेजांग ला तक के इलाकों में कम से कम तीन स्थानों पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं।

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर पिछले कई महीनों से लद्दाख में गतिरोध बना हुआ है दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये हालात अभी आने वाले दिनों में बने रहेंगे। चीन की चालबाजियों को देखते हुए भारतीय सेना ने भी पैंगोंग इलाके में चीन से टकराव के बीच अपनी तैनाती तो मजबूत कर ली है। दोनों देशों के बीच सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन दोनों तरफ से जारी गतिरोध के टूटने के आसार नहीं हैं। भारत चीन की आदत को भांपते हुए साफ कर चुका है कि, चीन को पहले अपने सैनिकों को पीछे करना होगा। बता दें कि पैंगोंग से लेकर रेजांग ला तक के इलाकों में कम से कम तीन स्थानों पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच 10 सितंबर में मास्को में बैठक हुई थी, जिसमें पांच बिन्दुओं पर तनाव कम करने की सहमति बनी थी, लेकिन इसके बावजूद पिछले नौ दिनों में लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत पर फैसला नहीं हो सका है।

Laddakh China LAC

सेना के सूत्रों के अनुसार, चीन की तरफ से भी इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है, जबकि सेना पूरी तरह से वार्ता को लेकर तैयार है। दरअसल, इसके पीछे चीनी सेना को यह समझ में आ रहा है कि मौजूदा हालात में भारतीय सेना ने पैंगोंग की चोटियों पर रणनीतिक कब्जा हासिल कर लिया है, ऐसे में अगर बातचीत हुई तो भारतीय सेना चीनी सेना पर हावी होने की कोशिश कर सकती है। जबकि चीनी पक्ष अभी भी इस रुख पर कायम है कि भारतीय सेना भी पूरे फिंगर इलाके को खाली करे।

Ind China LAC Laddakh

सूत्रों के अनुसार, उत्तरी पैंगोंग, रेजांग ला और फिंगर-5 क्षेत्र में तीन स्थानों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। उनके बीच की दूसरी 200-300 मीटर से ज्यादा नहीं है। हालांकि, पिछले दस दिनों में टकराव की खबर नहीं है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसलिए पहली कोशिश इस बात की महसूस की जा रही हैं कि दोनों सेनाएं इस स्थिति को खत्म करें और पीछे हटें। पिछले सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई, लेकिन चीन उस पर अमल करने को राजी नहीं है।

LAC india china Laddakh

चीनी सैनिकों की हालत खराब 

चीन की रवैये से बने हालात के बीच अब लद्दाख क्षेत्र में ठंडक ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। सामने आ रही खबरों की मानें तो ऐसे हालात में चीनी सेना की हालत खराब होने लगी है, हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि भारतीय पक्ष की तरफ से नहीं की गई है। फिलहाल इसको लेकर यह जरूर कहा जा रहा है कि सेना ने सर्दियों की दस्तक होने के मद्देनजर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। एलएसी पर भारतीय जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं। यह माना जा रहा है कि अभी जल्द यह टकराव खत्म होने वाला नहीं है।