newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत की पीपीई किट की गुणवत्ता अभेद्य, रोज 3 लाख किट का उत्पादन कर रही सरकार

सरकार ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की एजेंसियां एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अधिकृत एजेंसियों, निर्माताओं / आपूर्तिकर्ताओं से पीपीई खरीद रही है।

नई दिल्ली। भारत में बनाई जा रही पीपीई किट की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल नहीं उठ सकता है। इन किटों की गुणवत्ता संदेह से परे है। सरकार बेहद ही कड़े और अभेद्य प्रोटोकॉल के तहत पीपीई की गुणवत्ता को सुनिश्चित कर रही है। देश में रोज ही 3 लाख से अधिक पीपीई किट का निर्माण किया जा रहा है।

सरकार ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की एजेंसियां एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अधिकृत एजेंसियों, निर्माताओं / आपूर्तिकर्ताओं से पीपीई खरीद रही है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तकनीकी समिति (जेएमजी) द्वारा निर्धारित परीक्षण में इन उत्पादों के योग्य होने के बाद ही ये खरीद की जाती है।  किसी भी विफलता की सूरत में संबंधित कंपनी को किसी भी आपूर्ति के लिए अयोग्य घोषित किया जा रहा है। सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों को उसी पीपीई किट की खरीद सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है जो MoT की नामांकित प्रयोगशालाओं से परीक्षण के बाद योग्य पाई जा रही है।

PPE Kit

पीपीई किट के जिन निर्माताओं ने अपने उत्पादों को इन प्रयोगशालाओं से योग्य कर लिया है, उन्हें खरीद की प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जा रहा है। भारत ने पीपीई और एन 95 मास्क की अपनी घरेलू उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि की है। सभी राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पर्याप्त रूप से पूरा किया जा रहा है।

अब देश प्रतिदिन 3 लाख से अधिक पीपीई और एन 95 मास्क का उत्पादन कर रहा है। राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केंद्रीय संस्थानों को अब तक 111.08 लाख एन -95 मास्क और लगभग 74.48 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान किए गए हैं। पीपीई के तर्कसंगत उपयोग के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।