newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 in India: कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घंटे में आए 45,352 नए केस, केरल में स्थिति खराब

Covid-19 in India:शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,  बीते 24 घंटे में 45,352 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 366 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,29,03,289 हो गए हैं।

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में तेज देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले में 40 हजार से ज्यादा सामने आ रहे है। जो कि एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,  बीते 24 घंटे में 45,352 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 366 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,29,03,289 हो गए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 34,791 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 3,99,778 है।

वहीं केरल में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है।  गुरुवार को कोरोना के 32 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है जिसके बाद राज्य में कोरोना  संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गई। जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गई।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,66,334 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,65,35,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 67,09,59,968 हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में  74,84,333 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।