newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Bank Scam: मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी तेज, डोमिनिका पहुंचा भारतीय जेट

PNB Bank Scam: बता दें कि पीएनबी ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है।

नई दिल्ली। भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी तेज होती दिख रही है। दरअसल चोकसी को लेकर एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है, मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस ले जाया जा सकता है। इसके लिए एक भारतीय जेट डोमिनिका पहुंच गया है। एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर ये जेट पहुंचा है। चोकसी अब भी डोमिनिका के पुलिस अधिकारियों की हिरासत में है। उसे बुधवार को पकड़ा गया था। उसपर आरोप है कि, वो अवैध रूप से द्वीपीय देश में रह रहा है। वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि मेहुल एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था लेकिन बड़े पैमाने पर तलाशी के बाद उसे बुधवार को डोमिनिका में पकड़ लिया गया था। वहीं भारत को एंटीगा और बारबुडा से मिल रहे सहयोग पर वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि भगोड़े हीरा व्यापारी को भारत लौटने की जरूरत है, ताकि वह अपने खिलाफ लगाए गए आपराधिक आरोपों का सामना कर सके।

वहीं जानकारी के मुताबिक एंटीगुआ के प्रधानमंत्री का मेहुल चोकसी को लेकर कहना है कि अभी भी मेहुल चोकसी एक भारतीय नागरिक है और उसकी एंटीगुआन राष्ट्रीयता अनिश्चित है।

गौरतलब है कि, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर चौकसी ने 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, इसी मामले में उसकी तलाश जारी है। मेहुल जनवरी 2018 से इस देश में रह रहा है। एंटीगुआ में ‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने मेहुल चौकसी की तस्वीर जारी कर उसकी तलाश में जुटी हुआ थी। हालांकि चौकसी को बुधवार को डोमिनिका में पकड़ लिया गया

Central Bureau of Investigation

पीएनबी ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है। मामले में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल करने वाली सीबीआई और ईडी चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।