newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘आपके अंडर में काम नहीं कर सकता…’, छठी क्लास के बच्चे ने कर दी तेज प्रताप की ‘बेज्जती’, लालू के लाल को काटना पड़ा फोन

Video: बच्चे ने जिस अंदाज में तेजप्रताप की बोलती बंद कि उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। यहां बता दें कि सोनू हरनौत प्रखंड के नीमा कौल गांव का रहने वाला है। सोनू के पिता दही की दुकान चलाते हैं। बीते दिनों बिगहा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे।

नई दिल्ली। कभी अपने किसी बयान को लेकर तो कभी शिव और कृष्ण का वेश धारण कर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल यानी तेज प्रताप अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए। वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा बच्चा उन्हें तेज तरार जवाब देकर उनकी बोलती बंद करता नजर आ रहा है। इसी वीडियो को लेकर जहां एक और तेज प्रताप यादव की फजीहत हो रही है तो वहीं, दूसरी और लोग बच्चे की सराहना कर रहे हैं।

tej pratap

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है तेज प्रताप यादव अपनी गाड़ी में बैठे हुए कहीं जा रहे हैं। तेज प्रताप के हाथों में उनका मोबाइल है और वो एक बच्चे के साथ वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहे हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है बच्चा जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है उससे तेज प्रताप बात कर रहे हैं। लालू के बड़े लाल उस बच्चे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बच्चा तेज प्रताप से कहता है सर आप हमारे गांव कब आएंगे?, जिसपर जवाब देते हुए तेज प्रताप कहते हैं ‘जब तुम बुलाओगे तब आ जाऊंगा। तुम बोल्ड लड़के हो। हम तुम्हारे फैन हो गए हैं। तुम मेरे बिहार के स्टार हो’।

lalu ydaav tej pratap

इसी दौरान जब बात-बात में सोनू बताता है कि वो बड़ा होकर आईएएस बनाना चाहता है तो तेज प्रताप कहते हैं, ‘जब तुम बड़े होकर आईएएस बनना तब मेरे अंडर काम करना’। तेज प्रताप की इस बात के जवाब में सोनू जो जवाब देता है उससे तेज प्रताप के होश उड़ जाते हैं और वो फोन काट देते हैं। सोनू कहता है कि वो किसी के अंडर काम नहीं करेगा। ये सुनते ही तेजप्रताप फोन कर देते हैं और वीडियो भी खत्म हो जाता है।

बच्चे ने जिस अंदाज में तेजप्रताप की बोलती बंद कि उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। यहां बता दें कि सोनू हरनौत प्रखंड के नीमा कौल गांव का रहने वाला है। सोनू के पिता दही की दुकान चलाते हैं। बीते दिनों बिगहा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम के दौरान सोनू ने सीएम से भी अपनी कुछ बातें सामने रखीं थीं। सोनू ने ये कहा था कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है। सोनू ने कहा था, ‘पापा शराब पीते हैं, मैं जो पढ़ाकर पैसा लाता हूं, वो सब खत्म हो जाता है, सरकारी स्कूल में सर को कुछ नहीं आता है। अगर सरकार हमें मदद करे तो मैं भी पढ़ लिखकर IAS-IPS बनना चाहता हूं।’ यहां ये भी बता दें कि सोनू 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च पूरा करता है। वहीं, जब सोनू ने सीएम नीतीश कुमार के आगे ये सारी बात रखीं तो बच्चे की बात सुन मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।