newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cleanliness Survey 2021: भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर तो CM शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे जताई ख़ुशी, बोले- “अरे भिया….”

Cleanliness Survey 2021: इंदौर शहर को पांचवीं बार स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। राष्ट्रपति कोविंद ने इंदौर के अधिकारी को पुरस्कार से सम्मानित किया।  सूरत (गुजरात) को देश का दूसरा और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) तीसरा सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए  सम्मानित किया।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश की राजधानी प्रदुषण की मार से परेशान है। वहीं भारत के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची भी सामने आ गई है। इस मामले में इंदौर ने एक बार फिर बाजी मार ली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ के पुरस्कार बांटे गए। वहीं इंदौर को स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ख़ुशी जताई है।

किस शहर को मिला कौन सा स्थान? 

आपको बता दें कि इंदौर शहर को पांचवीं बार स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। राष्ट्रपति कोविंद ने इंदौर के अधिकारी को पुरस्कार से सम्मानित किया।  सूरत (गुजरात) को देश का दूसरा और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) तीसरा सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए  सम्मानित किया। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया। सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘स्वच्छ गंगा शहर’ की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। आपको बता दें कि यह सम्मान आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर चुने जाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुश नजर आए. उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर.. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी को बहुत-बहुत बधाई। मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है। ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है।


मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का जताया आभार 

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों को शामिल किया गया है जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है। साल 2016 में इस कदम की शुरुआत पर सिर्फ 73 प्रमुख शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था। इस साल के सर्वेक्षण की सफलता इस बार नागरिकों से मिले फीडबैक की संख्या के आधार पर आंकी गई है। इस बार पांच करोड़ से अधिक फीडबैक आए। यह संख्या पिछले साल 1.87 करोड़ थी।’’