newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आत्मनिर्भर भारत की पहल का असर, देश में मांग से ज्यादा बन रहे मास्क, मांगी निर्यात की अनुमति

भारत सरकार को पत्र लिखकर भारतीय चिकित्सा उपकरण उद्योग ने कहा है, ‘‘हम आपसे आग्रह करते हैं कि एन95 को छोड़कर सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले तीन-परत वाले मास्क के निर्यात की अनुमति दी जाए।

नई दिल्ली। कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल सबसे अधिक उपयोगी माना जा रहा है। ऐसे में देश में मास्क के निर्माण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत मास्क बनाने के मामले में आत्मनिर्भर हो चुका है और हालत ये है कि दूसरे देशों में इसके निर्यात की अनुमति मांगी जा रही है।

N95 Mask

बता दें कि देश में मास्क का उत्पादन जरूरत से ज्यादा हो चुका है, ऐसे में चिकित्सा उपकरण उद्योग ने सरकार से मांग से ज्यादा उत्पादन के निर्यात की अनुमति देने का आग्रह किया है। उद्योग का कहना है कि सरकार को गैर-एन95 मास्क के निर्यात पर रोक को हटाना चाहिए। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि अगर मास्क को दूसरे देशों में निर्यात करने की मंजूरी मिली तो कंपनियों को अपना बचा हुआ भंडार निकालने में मदद मिलेगी और उत्पादन एक बार फिर पूरी क्षमता से शुरू हो सकेगा।

mask

कोविड-19 महामारी फैलने के बीच सरकार ने मार्च में सभी तरह के मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे देश में इसकी कमी नहीं हो। पिछले महीने सरकार ने चिकित्सा और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले मास्क को छोड़कर अन्य के निर्यात की मंजूरी दे दी थी। इनमें सूती, रेशमी, ऊनी और बुनाई वाले मास्क शामिल हैं। लेकिन चिकित्सा और सर्जरी से संबंधित मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध अभी जारी है। उद्योग का कहना है कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद देश में मास्क का उत्पादन काफी तेजी से बढ़ा है। आज देश में अधिशेष उत्पादन की स्थिति बन गई है, जिससे विनिर्माता अपनी पूरी उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

mask

भारत सरकार को पत्र लिखकर भारतीय चिकित्सा उपकरण उद्योग ने कहा है, ‘‘हम आपसे आग्रह करते हैं कि एन95 को छोड़कर सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले तीन-परत वाले मास्क के निर्यात की अनुमति दी जाए। अभी हमारे पास इसका अधिशेष भंडार है।’’ उद्योग ने कहा कि कंपनियों के पास इतनी क्षमता है जिससे घरेलू जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि इन अधिशेष भंडार की वजह से विनिर्माताओं ने पिछले 15-20 दिन से उत्पादन या पूरी तरह रोक दिया है और या उसे धीमा कर दिया है।