newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: पूर्व बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने ओवैसी को सुनाई खरी-खरी, कहा- ‘अयोध्या में तुम्हारी जरूरत नहीं’

UP Election Owaisi: अंसारी ने कहा कि, अगर ओवैसी को राजनीति करनी है तो वो हैदराबाद में करें। अंसारी ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हिंदू और मुसलमान की राजनीति ओवैसी के अलावा कोई नहीं करता है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च तक होने के आसार हैं। ऐसे में यूपी में सभी राजनीतिक दल अयोध्या को अपना निशाना बनाए हुए हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर लोगों को अपना प्रयास बताने पर तुली है, अन्य दलों की तरफ से भी इस मामले में अलग तरीके से अपना वोट बनाने की कोशिश चल रही है। बता दें कि अयोध्या में एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 7 सितंबर को शोषित वंचित समाज का सम्मेलन करने वाले हैं। ऐसे में इस सम्मेलन से पहले ही विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। जहां एक तरफ ओवैसी के इस दौरे को लेकर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं पूर्व बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने ओवैसी को लेकर कहा है कि, उन्हें अयोध्या आने की जरूरत नहीं है।

AIMIM Owaisi

भारत के मुसलमान ओवैसी के भड़कावे में ना आएं

अगर संत समाज के विरोध की बात करें तो संतों ने जिला प्रशासन से कहा है कि ओवैसी के सम्मेलन को लेकर जो पोस्टर सामने आया है, उसमें फैजाबाद (Faizabad) लिखा गया है। जिसे हटाकर अयोध्या लिखवाया जाए नहीं तो संत समाज सम्मेलन का विरोध करेगा। वहीं पूर्व बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध करते हुए कहा कि, भारत के मुसलमान (Muslims) ओवैसी के भड़कावे में ना आएं।

ओवैसी की अयोध्या में जरूरत नहीं है

बता दें कि इकबाल अंसारी ने कहा कि सामने आ रहे चुनाव को देख जितने भी नेता हैं सभी लोग अयोध्या से 2022 के चुनाव का बिगुल फूंक रहे हैं। ओवैसी भी इसमें कूद पड़े है, वो अयोध्या आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ओवैसी की अयोध्या में जरूरत नहीं है। मुस्लिम समाज से अंसारी ने कहा कि, ओवैसी साहब से लोग होशियार रहें उनका काम प्रदेश में राजनीति कर मुसलमानों को धोखा देना है।

iqbal ansari

इकबाल अंसारी ने किया ओवैसी का विरोध

अंसारी ने कहा कि, अगर ओवैसी को राजनीति करनी है तो वो हैदराबाद में करें। अंसारी ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हिंदू और मुसलमान की राजनीति ओवैसी के अलावा कोई नहीं करता है। ओवैसी के पोस्टर को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा कि, अयोध्या पवित्र नगरी है, धर्म की नगरी है। ओवैसी ने जो पोस्टर छपवाया है वो ठीक नहीं है। मेरा भी मानना है कि जिन पोस्टर पर फैजाबाद लिखा हुआ है, उन्हें हटाया जाए।