newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर लिखी ये बात

Rajasthan Lightning Accident: पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। राज्य में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की जान गई है। सरकारी आंकड़ों की माने तो रविवार को आसमानी बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां का 1 व्यक्ति शामिल है।

sky

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने आकाशीय बिजली की वजह से जान गंवाने वालों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।

सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक