newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maneka Gandhi: मेनका को ISKCON ने भेजा 100 करोड़ का नोटिस, BJP सांसद ने लगाए थे गंभीर आरोप

Maneka Gandhi: बीजेपी नेता मेनका गांधी को ISKCON (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस )ने 100 करोड़ का नोटिस भेजा है। यह नोटिस मानहानि मामले में भेजा गया है। दरअसल , बीते दिनों मेनका ने ISKCON पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मेनका ने अपने आरोपों में कहा था कि ISKCON गायों की तस्करी करता है। वे गायों को कसाइयों को बेचता है।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता मेनका गांधी को ISKCON (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस )ने 100 करोड़ का नोटिस भेजा है। यह नोटिस मानहानि मामले में भेजा गया है। दरअसल, बीते दिनों मेनका ने ISKCON पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने आरोपों में कहा था कि ISKCON गायों की तस्करी करता है। वे गायों को कसाइयों को बेचता है। हालांकि, ISKCON के उपाध्यक्ष रामाधरण दास ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद अब बीजेपी सांसद को 100 करोड़ का नोटिस भेजा गया है।

maneka gandhi

जानें पूरा माजरा

दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो काफी सुर्खियों रहा था, जिसमें उन्होंने ISKCON पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ISKCON एक फर्जी और धोखेबाज संस्था है। मेनका ने इस संस्था पर गायों की तस्करी करने का भी आरोप लगाया था। मेनका ने कहा था कि ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है। इसके लिए उसे सरकार की ओर से जमीन का बड़ा टुकड़ा दिया जाता है। जिसके जरिए वो असीमित लाभ अर्जित करता है।

मेनका ने अपने बयान में यह भी कहा था कि वो बीते दिनों आंध्र पुरम में ISKCON द्वारा स्थापित की गई गौशालाओं का दौरा करने पहुंची थी, जहां गायों की दुर्दशा देखकर उनका दिल पसीजा उठा था। वहीं, गौशाला में कोई बछड़ा तक नहीं था, जिससे स्पष्ट है कि उसे बेच दिया जा रहा है। मेनका ने कहा था कि ये वही लोग हैं, जो कि अंदर तो गायों की तस्करी करते हैं, लेकिन बाहर हरे राम हरे कृष्णा करते हैं। वहीं, अब इस्कॉन की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया सामने आई थी। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ISKCON की प्रतिक्रिया

बता दें कि ISKCON ने मेनका गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। ISKCON ने कहा कि हमने पूरी दुनिया की गायों का संरक्षण का बीड़ा उठाया है। खासकर ऐसी जगहों में जहां लोगों का मुख्य आहार ही गोमांस हैं।