newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Exit Poll: एग्जिट पोल से हुआ साफ, मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार ?

Manipur Exit Poll: उधर, मणिपुर में बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है। इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

नई दिल्ली। आपको तो पता ही होगा कि सभी मीडिया संस्थानों ने अभी हाल ही में संपन्न हुए सभी सूबों के चुनाव में जहां सभी राज्यों को खूब मीडिया कवरेज दी, तो वहीं मणिपुर की उपेक्षा की गई, लेकिन अब इसी राज्य से बीजेपी के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। एग्जिट पोल के मुताबिक,  60 विधानसभा सीटों वाले राज्य मणिपुर से बीजेपी के खाते में 30 से 43 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, तमाम लुभावने वादों के बावजूद भी कांग्रेस महज  3-4 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है। इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

उधर, मणिपुर में बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है। इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि किस तरह आप देख सकते हैं कि इस तरह मणिपुर में बीजेपी पनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव हुए थे। चुनाव के दौरान यहां हिंसा भी देखने को मिली थी। ध्यान रहे कि यह मात्र एग्जिट पोल हैं। नतीजों की घोषणा आगामी 10 मार्च को होगी। तब यह तय हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है, लेकिन सियासी पंडितों की तरफ इन एग्जिट पोल को चुनाव नतीजों की कार्बन कॉपी मानी जा रही है।

बता दें कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं। वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं।  इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर।  वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं।