newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अल बद्र के तीन आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

Jammu-Kashmir: शोपियां जिले के कनिगम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरु हुए मुठभेड़ में 3 आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है, जबकि एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है। उसका नाम तौसीफ अहमद बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शोपियां जिले के कनिगम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरु हुए मुठभेड़ में 3 आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है, जबकि एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है। उसका नाम तौसीफ अहमद बताया जा रहा है। फिलहाल इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। आपको बता दें कि कोरोना काल में भी घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन अल-बद्र के 4 नए भर्ती हुए आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शोपियां के कनिगम इलाके में मारे गए तीन आतंकवादी अल-बद्र आतंकी संगठन के थे।

Indian Army Encounter

इससे पहले इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया।