newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज कोर्ट में पेश होगीं जैकलीन फर्नांडिस, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

Jacqueline Fernandez: इस मामले की जांच में जैकलीन पर कई आरोप लगे हैं। ईडी ने चार्जशीट में लिखा कि एक्ट्रेस ने मामले की जांच में कोई सहयोग नहीं किया। बल्कि सबूत सामने आने के बाद भी उन्होंने कोई जानकारी नहीं थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत नहीं मिल पा रही हैं। आज एक्ट्रेस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट में आज एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि जब से एक्ट्रेस का नाम  महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, तब से एक्ट्रेस की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो सुकेश चंद्रशेखर के साथ थी और उन्हें सब कुछ पता था। इस दौरान सुकेश की तरफ से एक्ट्रेस को कही महंगे गिफ्ट भी दिए गए थे।

कोर्ट में पेश होगी जैकलीन

इस मामले की जांच में जैकलीन पर कई आरोप लगे हैं। ईडी ने चार्जशीट में लिखा कि एक्ट्रेस ने मामले की जांच में कोई सहयोग नहीं किया। बल्कि सबूत सामने आने के बाद भी उन्होंने कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें पता था कि सुकेश आरोपी परवर्ती का है इसके बाद भी वो उससे जुड़ी रही।एक्ट्रेस खुद बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं और उनके पास पैसों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने सुकेश से महंगे गिफ्ट लिए। ईडी ने इससे पहले एक्ट्रेस की रेगुलर जमानत याचिका का विरोध भी किया था।


जेल में बंद हैं सुकेश चंद्रशेखर

फिलहाल सुकेश दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं और 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं। वो जेल से चिट्ठी लिखकर कई खुलासे कर रहे हैं। सुकेश पर  200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। इसी मामले में जैकलीन के भी पूछताछ हुई और फिर केस दर्ज किया गया। ईडी को जैकलीन के खिलाफ कई सबूत भी मिले लेकिन उन्होंने ईडी के साथ जांच में सहयोग नहीं किया। कोर्ट में पेशी के लिए एक्ट्रेस को कई समन भी भेजे गए लेकिन वो पेश नहीं हुई थी।