
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त जेल में बंद हैं और दिल्ली सरकार को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर ये दावा कर चुके हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ उनका कनेक्शन हैं। उसने जेल में सुरक्षा और राज्यसभा सीट पाने के लिए सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को पैसे भी दिए हैं। हालांकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सुकेश के सभी दावों को झूठा बताते हुए उसे भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी बता रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वो भाजपा के सिखाए हुए हैं। जब वो जेल से निकलेगा तो भाजपा उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लेगी। अब इस बीच 200 करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है।
सुकेश चंद्रशेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनपर दवाब बनाया जा रहा है। चंद्रशेखर ने दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल उनपर दवाब बना रहे हैं कि मैं मीडिया के सामने ये आकर कहूं कि जो पहले मैंने पत्र लिखे हैं वो बीजेपी के दबाव में लिखे हैं। दबाव बनाने के लिए मुझे और मेरे परिवार को धमकियों भरे फोन आ रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे फोन पर धमकियां मिल रही है कि मुझे मार दिया जाएगा।
आपको बता दें, सुकेश के वकील अनंत मलिक ने भी इसे लेकर कहा है कि 14 और 15 नवंबर को जेल में सत्येंद्र जैन के खिलाफ सुकेश की स्टेटमेंट रिकॉर्ड की गई थी। उनकी स्टेटमेंट रिकॉर्ड होने के बाद से ही उसकी मां को फोन आने लगे। उन्हें धमकियां मिलने लगी। सुकेश की मां के नंबर पर कई मिस कॉल भी आईं हैं जो टेलीफोन डायरेक्टरी वाली एप पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के नाम से दिखाए गए हैं। खैर अब तो सुकेश चंद्रशेखर ने बम फोड़ दिया है। देखना होगा कि इसपर दिल्ली सरकार की तरफ से क्या जवाब आता है…