newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: कश्मीर से आई कांग्रेस के लिए बुरी खबर, प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताई बड़ी वजह

Jammu And Kashmir: अहमद मीर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि बतौर अनुशासित सैनिक होने के नेता आपके द्वारा लिया गया कोई भी फैसला मुझे स्वीकार्य होगा। उन्होंने आगे पत्र में कहा कि पार्टी विधि के अनुरूप, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अगला प्रमुख नियुक्त करने में सुविधा प्रदान करने के लिए इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी में आंतरिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में पंजाब, राजस्थान और झारखंड के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पार्टी की कलह सामने आई है। जिसने कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी है। दरअसल, गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने बुधवार को प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। बता दें कि इससे पहले गुलाम अहमद मीर ने अपना पद छोड़ने की पेशकश की है।

गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि बतौर अनुशासित सैनिक होने के नेता आपके द्वारा लिया गया कोई भी फैसला मुझे स्वीकार्य होगा। उन्होंने आगे पत्र में कहा कि पार्टी विधि के अनुरूप, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अगला प्रमुख नियुक्त करने में सुविधा प्रदान करने के लिए इस्तीफा दे दिया है।

Ghulam Ahmad Mir

आपको बता दें कि मीर को मार्च ,2005 में बतौर कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया गया था। वहीं, प्रदेश इकाई में जारी गुटबाजी को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व आगामी दिनों में प्रदेश नेतृत्व से संपर्क साध सकती है ।