newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu and Kashmir: डीडीसी चुनाव में छठे चरण का मतदान जारी, भारी बर्फबारी के बीच लोगों में उत्साह

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है। 31 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार को जिला विकास परिषद के चुनाव (District Development Council elections) के छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है। 31 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे है। इसमें जम्मू संभाग की 17 और कश्मीर की 14 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों में जम्मू संभाग के पुंछ जिला की बालाकोट, जिला डोडा की डोडा (घाट) और चिराला, जिला रामबन के संगलदान, गंधारी, जिला रियासी के पौनी और पौनी ए, जिला उधमपुर के जगानू, उधमपुर-1, जिला कठुआ के बरनोटी, हीरानगर, जिला सांबा के राजपुरा, रामगढ़-सी, जिला जम्मू के अरनिया, बिश्नाह और जिला राजोरी के नौशेरा और ढोंगी सीट पर मतदान होगा। कश्मीर संभाग में बारामुला में 2, कुलगाम में 1, अनंतनाग में 2, पुलवामा में 1, कुपवाड़ा में 1, बड़गाम में 2, बांदीपोरा में 2, शोपियां में 2 और गांदरबल में 1 सीट पर मतदान होगा।

jammu elections
कड़ाके की ठंड के बीच लोगों का उत्साह जारी है। केंद्र में अंदर जाने से पहले लोगों का तापमान जांचा जा रहा है साख ही उनके हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। मतदान केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है।

डोडा में ज़िला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहे हैं, मतदान करने आ रहे लोगों की ​थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। आज ज़िला विकास परिषद की 31 सीटों पर मतदान होंगे।

आरएस पुरा में ज़िला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं।

उधमपुर में ज़िला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। एक स्थानीय ​व्यक्ति ने बताया, “सुबह-सुबह लोग कतार में लगे हुए हैं, लोगों में उत्साह देख कर काफी अच्छा लग रहा है।”