newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: जब आतंकी को सरेंडर करने के लिए सैनिक ने कहा कि- ‘तुम्हें कुछ नहीं होगा बेटा’, फिर देखिए क्या हुआ

Jammu-Kashmir: जहांगीर(Jahangir) गायब होने से पहले चदूरा में एक दुकान चलाता था। सरेंडर करने के दौरान उसके पास से एक एके-47 भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि ये एके-47 उन दो राईफल्स में से एक है, जो 13 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ एसओजी कैंप(SOG Camp) से लेकर फरार हो गया था।

नई दिल्ली। सुरक्षाबलों ने आतंकग्रस्त कश्मीर घाटी में श्रीनगर से सटे बडगाम जिले के चदूरा में एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुरक्षाबल का एक जवान आतंकी से संपर्क करके उसे आत्मसमर्पण करने की बात कह रहा है। इस वीडियो को लेकर जानकारी मिली है कि इसे सेना की तरफ से  जारी किया गया है। बता दें कि करीब बीस साल का ये युवक अभी जल्द में ही आतंकी बना था, उसके पास से एके -47 असॉल्ट राइफल बरामद हुई है। आतंकी की पहचान जहांगीर भट के रूप में हुई है। जारी किए गए वीडियो में एक सैनिक को दिखाया गया है जिसने लड़ाकू सुरक्षा गियर पहना हुआ है। वह एक बाग से आते हुए शख्स से बात रहा है।  जल्द ही, आतंकवादी, हवा में अपने हाथों के साथ, सिपाही से संपर्क करता हुआ दिखाई देता है, जो उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाने का आश्वासन देता है।

Jahangir Terrorist

“तुम्हें कुछ नहीं होगा बेटा”

सैनिक ने अपने सहयोगियों को बताते हुए उस आतंकी से कहता दिखाई दे रहा है कि “कोई गोली नहीं चलेगा (कोई भी गोली मारेगा)। तुम्हें कुछ नहीं होगा बेटा,” सैनिक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहा है आतंकवादी सिर्फ पैंट पहने है, बाग की मिट्टी की पर उसे बैठाया जाता है, “उसे पानी दो,” सैनिक आगे कहता है।

एक दूसरे क्लिप में इस आतंकी का पिता अपने बेटे को जीवित पाकर सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त कर रहा हैं। सुरक्षाकर्मियों ने पिता से कहा कि “उसे फिर से आतंकवादियों के पास मत जाने दो।” मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू, जीओसी 15 कोर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सुरक्षा बलों ने उसे जीवित छोड़ दिया और एक जान बचाई।

वीडियो

चाचा ने सैन्य अफसरों के छुए पैर

सेना की राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) के सैन्य अफसरों ने आतंकी को हालांकि घेर लिया था, लेकिन जब उसे सरेंडर करने का अवसर दिया तो उसने अपने चाचा की मौजूदगी में समर्पण कर दिया। अपने भतीजे को सही सलामत पाकर चाचा ने एनकाउंटर स्थल पर मौजूद पुलिस और सैन्य अफसरों को तहेदिल से शुक्रिया करते हुए उनके पैर छू लिए।

एके-47 भी बरामद

बता दें कि जहांगीर गायब होने से पहले चदूरा में एक दुकान चलाता था। सरेंडर करने के दौरान उसके पास से एक एके-47 भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि ये एके-47 उन दो राईफल्स में से एक है, जो 13 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ एसओजी कैंप से लेकर फरार हो गया था।

सेना द्वारा जारी बयान

सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, “13 अक्टूबर को, यह बताया गया कि एक एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) दो एके -47 (राइफल) के साथ फरार हो गया है। उसी दिन, चौराहा से जहांगीर आह भट के भी लापता होने की खबर मिली। परिवार व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहा था। आज सुबह एक संयुक्त ऑपरेशन में इस शख्स का पता चला। प्रोटोकॉल के अनुसार, भारतीय सेना ने व्यक्ति को आत्मसमर्पण के लिए मनाने के प्रयास किए. व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया।”

Jahangir Terrorist surrender pic

सेना ने बताया है कि “इस शक्स के पिता उस वक्त वहां मौजूद थे और युवाओं को आतंक के रास्ते से वापस लाने के प्रयासों का असर दिखाई दे रहा था। भारतीय सेना आतंकी भर्ती को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और युवाओं के आतंक में शामिल होने के मामले में वापस पाने के लिए विकल्प प्रदान कर रही है।”