newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : सेना को मिली बड़ी कामयाबी, नौशेरा में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को उतारा मौत के घाट

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही सेना ने 3 घुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया। पाकिस्तान की आर्मी इन आतंकवादियों की भारत सीमा में घुसपैठ करवाना चाहती थी।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस वक्त कोरोनावायरस महासंकट के प्रकोप से जूझ रही है। वहीं दूरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही सेना ने 3 घुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया। इन आतंकियों के पास से  भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। पाकिस्तान की आर्मी इन आतंकवादियों की भारत सीमा में घुसपैठ करवाना चाहती थी।

Indian Army

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि 28 मई से चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों को समाप्त कर दिया है। भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान प्रशिक्षित 3 आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

गौरतलब है कि जब से सुरक्षाबलों ने घाटी में हिजबुल कमांडर रियाज़ नायकू को मारा है, तभी से ही आतंकी बौखला गए हैं। और तभी से लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कोई बड़ा हमला किया जाए, लेकिन हर बार भारतीय सेना की मुस्तैदी आतंकियों पर भारी पड़ रही है।