newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 4 आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में कम से कम 4 आतंकियों को मार गिराया हैं। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। मनिहाल इलाके में यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस ने कहा, “शोपियां मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। अब तक कुल 4 आतंकवादी ढेर हो चुके हैं।” कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के सभी चार आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन अब पूरा हो गया है और हालात हमारे नियंत्रण में है।

रविवार की रात आतंकियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों को पकड़ने के लिए अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों के छिपने वाले स्थान पर जैसे ही सुरक्षाकर्मी आ पहुंचे तभी गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसके चलते मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि पिछले हफ्ते शोपियां के ही रावरपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद अफगानी को मारा गया था। तीन दिन चले इस एनकाउंटर में सज्जाद के अलावा एक और दहशतगर्द को ढेर किया था। सज्जाद युवाओं को आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने में शामिल था।