newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: संकट के समय मजबूती के साथ भारत संग खड़ा जापान, मदद को लेकर राजदूत सातोशी ने दिया बयान

Corona crisis: बता दें कि पिछले साल भारत ने भी पूरी दुनिया में कोरोना से ग्रसित कई देशों को दवा संबंधी मदद पहुंचाई थी। ऐसे में अब भारत को भी मदद की अन्य देशों से मिल रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की सुनामी चल रही है, मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत के हालात पर पूरी दुनिया से मदद की पेशकश देखी जा रही है। बता दें कि पिछले साल भारत ने भी पूरी दुनिया में कोरोना से ग्रसित कई देशों को दवा संबंधी मदद पहुंचाई थी। ऐसे में अब भारत को भी मदद की अन्य देशों से मिल रही है। गौरतलब है कि, भारत में जापान के राजदूत ने साफ किया है कि, जरूरत के इस समय में जापान भारत के साथ खड़ा है। जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने कहा कि, हमने फैसला किया है कि हम 300 ऑक्सीजन जेनरेटर और 300 वेंटिलेटर देने के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि कोरोना के चलते देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में हर रोज तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि, हालात ऐसे हैं कि, जल्द ही कोरोना के बढते केस 4 लाख रोजाना हो सकते हैं। देश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार 888 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,87,54,984 हो गए। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है।

Coronavirus

हालांकि राहत की बात ये है कि, संक्रमण भले ही बढ़ रहा हो लेकिन मृत्यु दर में गिरावट देखने को मिल रही है। देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 31,64,825 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,53,73,765 हो गई है। संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है।

देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं। मौत के नए मामलों में सर्वाधिक 771 मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 395, छत्तीसगढ़ में 251, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, गुजरात में 180, झारखंड में 145, पंजाब में 137, राजस्थान में 158, उत्तराखंड में 85 और मध्य प्रदेश में 95 लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि देश में  कोरोना वायरस की वजह से अब तक हुई कुल 2,08,313 मौत में से 67,985 महाराष्ट्र में, 15,772 दिल्ली में, 15,306 लोगों की कर्नाटक में, 13,933 की तमिलनाडु में, 12,238 उत्तर प्रदेश में, 11,248 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 8909 की पंजाब में और 8312 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।