newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Friday Riots: प्रयागराज हिंसा मामले में ‘मास्टरमाइंड’ जावेद अहमद अरेस्ट, पुलिस ने बताया- अभी और भी…

Friday Riots: देशभर में हुआ ये विरोध प्रदर्शन बीते दिनों टीवी डिबेट में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद देखने को मिला है। हालांकि, बीजेपी अब नूपुर को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।

नई दिल्ली। बीते दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई शहरों में हिंसा और पथराव के मामले देखने को मिले। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए किए गए इस उपद्रव को लेकर पुलिस ने भी गिरफ्तारियां तेज कर दी। शुक्रवार शाम तक करीब 109 दंगाई गिरफ्तार किए गए। देर रात तक गिरफ्तारियों की संख्या 136 हो गई थी। जबकि, आज शनिवार सुबह 7 बजे तक यूपी के 6 जिलों से 227 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया। नमाज के बाद भीड़ ने काफी उपद्रव किया जिसमें पुलिस पर पथराव हुआ था और आगजनी भी की गई। ये लोग पैगंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी में रहीं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणियों का विरोध कर रहे थे। इस हिंसा में सबसे शर्मनाक बात ये रही कि इसके लिए छोटे बच्चों को आगे कर पथराव किया गया।

up protest

इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और इसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने भी इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का ऐलान किया। यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने साफ कह दिया था कि किसी भी निर्दोष को सताया नहीं जाएगा, लेकिन दंगा करने वालों की खैर नहीं है।

अब प्रयागराज में हुए इस मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि मामले का मास्टरमाइंड जावेद अहमद हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि अभी पुलिस ने एक से अधिक मास्टरमाइंड होने की भी संभावना जताई है। इस मामले में 29 मुख्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है साथ ही गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि देशभर में हुआ ये विरोध प्रदर्शन बीते दिनों टीवी डिबेट में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद देखने को मिला है। हालांकि, बीजेपी अब नूपुर को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है लेकिन, पुलिस विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन के मूड में आ चुकी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इन सभी लोगों को चिन्हित किए जाने के उपरांत क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम