newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: कांग्रेस के चिंतन शिविर पर BJP का हमला, कहा- राजस्थान जल रहा है और…

Rajasthan: पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आम आदमी से निकटता दर्शाने के लिये ट्रेन यात्रा, फिर ताज उदयपुर में ठहर कर, चिंतन की गंभीर मुद्रा-सत्ता के लिये “परिवार शरणं गच्छामि” का दोहरान। वातानुकूलित चिंतन में जलता और बदहाल राजस्थान- प्रशासनिक अकुशलता-आगजनी-पत्थर बाजी-दंगा कुछ नजर नहीं आने वाला। सत्ता के लिए समाज को बांटने वाली कांग्रेस का शो शुरू हो गया है, इस चिंतन से @INCIndia की चिंता और बढ़ने वाली है।”

नई दिल्ली। राजस्थान का प्रसिद्ध शहर झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (चिंतन शिविर) शुक्रवार से शुरू हो रहा है जिसमें देशभर के कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंच गए है। देश के कोने-कोने से लगभग 430 से ज्यादा कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारी इसमें भाग ले रहे है। इस नव संकल्प शिविर में आने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आदि गंभीर विषयों पर मंथन होने की सम्भावना है। लेकिन शांत उदयपुर में नव संकल्प शिविर शुरू होने के पहले ही दिन इस पर विपक्ष का हमला शुरू हो गया है। राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस शिविर के आयोजन पर ट्ववीट के द्वारा तंज कसते हुए कहा ” राजस्थान जल रहा है और कांग्रेस चिंतन करने में व्यस्त।”

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने आज तड़के अपने ट्विटर अकाउंट से तीन ट्वीट करते हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कड़ा हमला किया है। डॉ पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आम आदमी से निकटता दर्शाने के लिये ट्रेन यात्रा, फिर ताज उदयपुर में ठहर कर, चिंतन की गंभीर मुद्रा-सत्ता के लिये “परिवार शरणं गच्छामि” का दोहरान। वातानुकूलित चिंतन में जलता और बदहाल राजस्थान- प्रशासनिक अकुशलता-आगजनी-पत्थर बाजी-दंगा कुछ नजर नहीं आने वाला। सत्ता के लिए समाज को बांटने वाली कांग्रेस का शो शुरू हो गया है, इस चिंतन से @INCIndia की चिंता और बढ़ने वाली है।”
उसके बाद डॉ पूनिया के ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से किये गए ट्वीट “राजस्थान जल रहा है और कांग्रेस चिंतन करने में व्यस्त है “जिसे भी डॉ पूनिया ने रीट्वीट किया।

इससे पहले भी कल बुधवार को डॉ सतीश पूनिया ने चिंतन शिविर शुरू होने के पहले सोनिया गांधी को अशोक गहलोत का इस्तीफा स्वीकार करने लेने की सलाह दी थी। मालूम हो अशोक गहलोत ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि मेरा इस्तीफा सोनिया जी के पास रखा हुआ है,वो जब चाहे इसे स्वीकार कर सकती है।

वहीं राजस्थान विधानसभा में विपक्ष उपनेता एवं बीजेपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के चिंतन शिविर में युवराज राहुल गांधी जी ट्रेन से उदयपुर पहुंचकर बेपटरी हो चुकी कांग्रेस को दोबारा पटरी पर लाने की चाहे जितनी कवायद कर लें लेकिन अब जनता कांग्रेस की वंशवाद व तुष्टिकरण की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। चिंतन शिविर राजनीतिक पर्यटन के अलावा कुछ नहीं है।”

दरअसल, राजस्थान में हिन्दू नववर्ष पर करौली के मुस्लिम इलाके से निकली भगवा रैली पर पथराव के बाद से राजस्थान के अलग-अलग कई हिस्सों में सांप्रदायिक घटनाएं हो रही है जिससे हिन्दू मुस्लिम तनाव चरम पर चल रहा है। जोधपुर, अलवर, करौली, भीलवाड़ा, भरतपुर आदि कई जिलों में तनाव के कारण इंटरनेट बंदी कि गयी और कई लोगों को हिरासत में लिया गया था। इन्हीं सबके के बीच बीजेपी कांग्रेस के चिंतन शिविर पर हमलावर है।