newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अपने एक ट्वीट की वजह से फिर लोगों के निशाने पर आ गए जावेद अख्तर, जमकर हो रहे ट्रोल

जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा- ‘जब देश कोरोना के अलावा मजदूरों के पलायन, बेरोजगारी और भूखभरी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। हमारा गृह मंत्रालय उन लोगों को गिरफ्तार करने में व्यस्त है, जिन्होंने सीएए (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उसकी प्राथमिकताएं शेष भारत से अलग हैं।’

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। इस बार जावेद अख्तर ने गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है, जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भड़क गए है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं।

Javed Akhtar

जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा- ‘जब देश कोरोना के अलावा मजदूरों के पलायन, बेरोजगारी और भूखभरी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। हमारा गृह मंत्रालय उन लोगों को गिरफ्तार करने में व्यस्त है, जिन्होंने सीएए (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उसकी प्राथमिकताएं शेष भारत से अलग हैं।’

Javed Akhtar tweet

इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर फटकार लगाई। एक यूजर ने लिखा, मतलब कोरोना है तो अवैध काम करने वालोंं पर, दंगाइयों पर उनके सहयोगियों पर कोई कार्यवाही न करे? फिर तो कोर्ट को भी ताला लगा दें क्योंकि कोरोना काल चल रहा है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- जब देश में भूखमरी, बेरोजगारी और कोरोना के खिलाफ जंग चल रही है, तो आप हमें क्यों पाताल लोक वेब सीरीज देखने के लिए बोल रहे हैं। क्या गिरफ्तारी का डर आपके दरवाजे तक भी पहुंच गया है?