newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scindia Corona Positive: कोरोना से संक्रमित हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, किया खुद को आइसोलेट, ट्वीट कर दी ये जानकारी

ध्यान रहे कि बीते दिनों उनके बेटे आर्यमन सिंधिया भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। गत 12 अप्रैल को आई रिपोर्ट में आर्यमन के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। एहतियात बरतते हुए उन्हें विलास महल में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अब उनके पिता के भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं। वहीं, कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपना आगामी 18 मई को निर्धारित मध्य प्रदेश का दौरा रद कर दिया है। बता दें कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, लेकिन अब कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने इसे रद कर दिया है।

Jyotiraditya M. Scindia

ध्यान रहे कि बीते दिनों उनके बेटे आर्यमन सिंधिया भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। गत 12 अप्रैल को आई रिपोर्ट में आर्यमन के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। एहतियात बरतते हुए उन्हें विलास महल में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अब उनके पिता के भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में सिंधिया परिवार अब काफी सतर्क हो चुका है। वे आने वाले कुछ दिनों तक के लिए चिकित्सकीय परीक्षण की नजर में रहेंगे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए कई राजनेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ध्यान रहे कि मध्य प्रदेश में कोरोना धीरे–धीरे अपने पैर पसारते जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम