newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘अजान’ पर कंगना रनौत का पुराना वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान के चलते उठना पड़ता है। भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्‍म होगी? बता दूं कि जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम बनाया तब बिजली नहीं थी।

नई दिल्ली। कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। कभी गांधी पर दिए अपने बयानों पर तो कभी आजादी को लेकर अपनी सोच पर.. कंगना पिछले दिनों से विवादों में हैं। इसी बीच कंगना रनौत का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वे ‘अजान, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्चा’ पर अपनी बात रख रही हैं। इसी वीडियो को लेकर कंगना सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

फिर विवादों में कंगना!

दरअसल कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कंगना कह रही हैं कि उन्हें अजान की आवाज बहुत पसंद है। हालांकि ये वीडियो पुराना है जिसे लोग अब शेयर कर रहे हैं और कंगना को ट्रोल कर रहे हैं।  कहा जा रहा है कि कंगना का ये बयान उस वक्त का है जब गायक सोनू निगम ने सुबह होने वाली अजान को लेकर अपनी बात कही थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ये बयान दिया है जिसे अब शेयर किया जा रहा है।

सोनू निगम के बयान पर कंगना ने दी थी प्रतिक्रिया 

दरअसल सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान के चलते उठना पड़ता है। भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्‍म होगी? बता दूं कि जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। एडिसन के बाद भी मुझे यह शोर क्‍यों सुनना पड़ता है?’ जब अजान को लेकर गायक सोनू निगम के इस बयान पर कंगना रनौत से एक कार्यक्रम में जब राय मांगी गई थी तो उन्होंने कहा था कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं जानती लेकिन मुझे अजान बहुत पसंद है।

कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि भारत को 1947 में आजादी के नाम पर भीख मिली थी, देश को असली आजादी तो 2014 के बाद मिली। कंगना के इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। अपने कई बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली कंगना एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं।