newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: राजधानी में बदमाश बेखौफ, प्रगति मैदान टनल में बदूंक के बल पर डिलीवरी एजेंट से लूटे 2 लाख रुपये, CCTV में वारदात कैद

Delhi: बताया जा रहा है कि डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाले सज्जन कुमार को अपने एक साथी के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम जा रहे थे।जब उनकी गाड़ी प्रगाति मैदान में टनल के अंदर से गुजर रही थी, तभी बाइक सवार 4 बदमाश ने उन्हें रोक लिया। बताया जा रहा है कि बैग में 1.50 से 2 लाख रुपये रखे हुए थे।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद किस कदर बढ़े हुए है। इसकी ताजा बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब प्रगति मैदान टनल पर बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स से हाथियारों के बल लूट को अंजाम दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टनल के भीतर दिनदहाड़े बाइक सवार 4 बदमाश पहले गाड़ी को बदूंक के बल पर रोकते है उसके बाद फिर गाड़ी में बैठे शख्स से पैसों से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो जाते है। ये पूरा वारदात पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाले सज्जन कुमार को अपने एक साथी के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम जा रहे थे।जब उनकी गाड़ी प्रगाति मैदान में टनल के अंदर से गुजर रही थी, तभी बाइक सवार 4 बदमाश ने उन्हें रोक लिया। बताया जा रहा है कि बैग में 1.50 से 2 लाख रुपये रखे हुए थे।

 दिल्ली के लूटकांड पर सीएम केजरीवाल का एलजी पर निशाना 

अब इस लूटकांड को लेकर दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस वारदात को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस्तीफा मांगा है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ”एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाए। जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती। तो फिर सुरक्षा की जिम्मेदारी हमें दी जाए। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए सुरक्षित कैसे बनाया जाता है।”

वहीं इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, अब ये राजधानी की कैपिटल नहीं, बल्कि क्राइम की राजधानी बन गई है। महिलाओं को मारा गया, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र गेट पर मारे गए। चाकूबाजी, बलात्कार जिस तरह से हो रहे है। आज ये क्राइम कैपिटल बन गया है। इसे रोकना चाहिए।