newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanwar Yatra: सख्त आदेश के बाद भी हरकी पैड़ी पर पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने किया क्वारंटीन

Kanwar Yatra: कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कांवड़िए हरकी पैड़ी पर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार के दावे खोखले हो गए हैं। कावड़ियों की वेशभूषा में आए 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।

नई दिल्ली। सरकार और प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए जाने के बाद कांवड़िए हरिद्वार पहुंच गए हैं। सैवन के पहले दिन हरियाणा के 14 कांवड़िए भगवा रंग के कपड़े पहनकर न सिर्फ हरकी पैड़ी तक पहुंच गए बल्कि सामूहिक रूप से बम-बम भोले के जयकारे भी लगाते दिखे। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन श्रद्धालुओं को 14 दिनों के आश्रम में ही क्वारंटीन कर दिया है। इसके साथ ही कावड़ियों की वेषभूषा बेचने वाले दो लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी कांवड़ मेला स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया है।

kanwar_yatra 1

वहीं कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कांवड़िए हरकी पैड़ी पर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार के दावे खोखले हो गए हैं। कावड़ियों की वेशभूषा में आए 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।

Kanwar Yatra

पुलिस ने कांवड़ संबंधित सामग्री बेचने वाले दो फेरी दुकानदार राहुल सैनी थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और तोतीराम सैनी निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला देहरादून के खिलाफ भी कार्रवाई की है। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि कांवडियों पर नजर रखी जा रही है। दूसरे प्रदेशों में पुलिस टीमें भेजकर वहां की पुलिस की मदद से लोगों को कांवड़ मेला स्थगित होने की जानकारी दी जा रही है।

kanwaryatra

कांवड़ियों के लिए सख्त निर्देश

कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद कांवड़ मेला जोन के अधिकारी हरीश वर्मा ने नारसन बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने आने वालों को बॉर्डर से ही वापस लौटाने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं। इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन न करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।