newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: विधान परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेगौड़ा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने जताया दुख

Karnataka: कर्नाटक(Karnataka) में राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष और जेडीएस के सदस्य एसएल धर्मेगौड़ा (SL DharmeGowda) का शव चिकमंगलूरू (Chikkamagaluru) के कडूर (Kadur) के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला है।

नई दिल्ली। कर्नाटक(Karnataka) में राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष और जेडीएस के सदस्य एसएल धर्मेगौड़ा (SL DharmeGowda) का शव चिकमंगलूरू (Chikkamagaluru) के कडूर (Kadur) के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिस वजह से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि धर्मागौड़ा ने आत्महत्या की है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने दुख जताया

उनके निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने दुख जताते हुए कहा, ‘राज्य विधान परिषद के सभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर हैरान हूं। वह एक शांत और सभ्य आदमी थे। यह राज्य को हुई अपूर्णनीय क्षति है।’

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को कर्नाटक विधान परिषद में उपसभापति एस एल धर्मेगौड़ा को सभापति आसन से जबरन नीचे उतार दिया गया था। सदन में हंगामा के दौरान भाजपा-जेडीएस और कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर गाली-गलौज की। उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दिया था और फिर सभापति आसन पर बैठे डिप्टी स्पीकर एस एल धर्मेगौड़ा को जबरन पकड़कर उठा दिया था।