newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच आज से खुले 10वीं तक के स्कूल, CM बोम्मई ने कहा- देशविरोधी ताकतों…

राज्य के सीएम बासवराज बोम्मई ने साफ कर दिया है कि हाईकोर्ट के प्राथमिक फैसले के तहत किसी भी शिक्षण संस्था में छात्रों को धार्मिक प्रतीक पहनकर आने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सभी अफसरों को स्कूल प्रबंधन से बैठक कर शांति समितियां बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

बेंगलुरु। हिजाब विवाद के बाद बंद रखे गए कर्नाटक के स्कूल आज से खुल गए हैं। दसवीं तक के स्कूलों में अभी पढ़ाई होगी। कॉलेजों को खोलने का एलान बाद में होगा। वहीं, राज्य के सीएम बासवराज बोम्मई ने साफ कर दिया है कि हाईकोर्ट के प्राथमिक फैसले के तहत किसी भी शिक्षण संस्था में छात्रों को धार्मिक प्रतीक पहनकर आने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सभी अफसरों को स्कूल प्रबंधन से बैठक कर शांति समितियां बनाने के निर्देश भी दिए हैं। कर्नाटक सरकार ने हिजाब विवाद के तूल पकड़ने के बाद बीते शुक्रवार को उच्च शिक्षा वाले स्कूल और डिग्री कॉलेजों को भी 16 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया था। सीएम बोम्मई के मुताबिक कई देशविरोधी संगठन और विदेशी ताकतों का इस मामले में हाथ होने की जांच भी सरकार करा रही है।

basavaraj bommai

उधर, हिजाब विवाद जिस उडुपी जिले से शुरू हुआ, वहां प्रशासन ने 19 फरवरी तक धारा 144 लागू कर दी है। हर जगह पुलिस की तैनाती की गई है और 5 या इससे ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उडुपी में ही पहले 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश की कोशिश की थी और कॉलेज प्रशासन की ओर से रोके जाने के बाद वे हाईकोर्ट चली गई थीं। हाईकोर्ट ने उन्हें फिलहाल अंतरिम राहत नहीं दी है और केस की सुनवाई आज भी जारी रहने की उम्मीद की जा रही है। इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है, क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने छात्राओं का साथ देने का एलान किया है और अपने से संबद्ध वकील को उनकी पैरवी में लगाया है।

karnataka-assembly

उधर, आज से कर्नाटक में विधानमंडल का सत्र भी शुरू हो रहा है और हिजाब के मुद्दे पर यहां हंगामा होने के पूरे आसार हैं। इसके अलावा मेकेदातू परियोजना के क्रियान्वयन, ठेकेदार संघ की ओर से लगाए गए कमीशन लेने के आरोपों और अन्य मामलों पर भी विधानमंडल का माहौल गरमा सकता है। दस दिनों का सत्र 25 फरवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल थावर चंद गहलोत संयुक्त सत्र को संबोधित भी करने वाले हैं।