newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi: 187 साल बाद हुआ विश्वनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित; पीएम मोदी की मां से है अनोखा कनेक्शन!

Narendra Modi: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में ‘बूथ विजय सम्मेलन’ के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए काशी पहुंचे थें। उसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे तो मंदिर के गर्भगृह पर सबका ध्यान गया। मंदिर का गर्भगृह सोने से अलंकृत था। फिर ये चर्चा शुरू हुई कि भाई! ये कब हुआ..फिर जब इससे पीएम मोदी की मां का भी नाम जुड़ा तो लोगों को आश्चर्य का ठिकाना न रहा!

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उनकी आभा से भारत गुलजार हो रहा है। यही नहीं, विदेशों में भी हम उनके करिश्माई व्यक्तित्व से वाकिफ हैं। अब जरा सोचिए..जब पीएम मोदी की ऐसी महिमा है तो उनको संतत (जन्म देने वाली) करने वालीं महान आत्मा का प्रभाव क्या होगा? जब तक आप सोच रहे हैं हम एक बात की चर्चा और कर देते हैं। 187 साल पहले तत्कालीन महाराजा रणजीत सिंह ने काशी के विश्वनाथ मंदिर को 22 मन सोने के दान से इसके दो शिखरों का स्वर्णमंडन कराया था। हालांकि मंदिर का गर्भगृह स्वर्णरहित ही था।  लेकिन रविवार को मंदिर की एक अलग ही छटा देखने को मिली। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में ‘बूथ विजय सम्मेलन’ के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए काशी पहुंचे थें। उसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे तो मंदिर के गर्भगृह पर सबका ध्यान गया। मंदिर का गर्भगृह सोने से अलंकृत था। फिर ये चर्चा शुरू हुई कि भाई! ये कब हुआ..फिर जब इससे पीएम मोदी की मां का भी नाम जुड़ा तो लोगों को आश्चर्य का ठिकाना न रहा! निश्चित रूप से अब आप भी जानने के लिए अधीर हो रहे होंगे कि मंदिर के गर्भगृह से पीएम की मां का क्या कनेक्शन? तो आइए जानते हैं..

narendra modi

पीएम मोदी की मां के वजन के बराबर मंदिर को सोना मिला दान में  

सूत्रों के हवाले से खबर है कि दक्षिण भारत के एक बड़े व्यवसायी ने पीएम मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडर बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री के मां हीरा बेन के वजन के बराबर सोना दान दिया है। इसी सोने की परतों से मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को मढ़ा गया है। बता दें कि तकरीबन 187 साल पहले उस समय के महाराज रणजीत सिंह ने इस मंदिर के लिए 22 मन सोना अर्पित किया था, जिससे ऊपर के दो शिखरों को सोने से मढ़ा गया था। हालांकि गर्भगृह सोने से अलंकृत नहीं हो पाया था।

namo 4

पीएम मोदी देख हुए अभिभूत

पीएम मोदी रविवार को जब दर्शन के लिए पहुंचे तो दृश्य देखकर खुशी से अभिभूत हो गए। इससे पहले मोदी का स्वागत का डमरू बजाकर मंगलाचरण कर किया गया। पीएम मोदी ने अंदर की छटा देखने के बाद कहा कि -‘दीवारों पर उकेरी गई विभिन्न देवताओं की आकृतियां स्वर्णमंडन के बाद और भी स्पष्ट प्रदर्शित हो रही हैं। स्वर्ण मंडन के बाद गर्भ गृह की आभा कई गुनी बढ़ गई है।‘ इसके बाद पूजा-अर्चना हुई। पूजा-अर्चना होने के बाद पीएम मोदी को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।