newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अरविंद केजरीवाल ने कही इस तारीख तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात

पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में राय दी है। लॉकडाउन के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल ने कुछ सुझाव भी सामने रखे। अहम बात यह है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। तबलीगी जमात के चलते भी इनमें तेजी से इजाफा हुआ है।

Narendra Modi & Arvind Kejriwal

पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा।

Narendra Modi & Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। ना रेल, ना सड़क और न ही एयर ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जानी चाहिए। अरविंद केजरीवाल की सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, वे उसके साथ हैं।